छत्तीसगढ़

चित्रकोट विधायक राजमन बेंजाम ने किया 2 करोड़ रुपये से अधिक के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन Chitrakot MLA Rajman Benzam performed Bhoomipujan for construction works worth more than Rs 2 crore

चित्रकोट विधायक राजमन बेंजाम ने किया 2 करोड़ रुपये से अधिक के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन

जगदलपुर- चित्रकोट विधानसभा मे लगातार क्षेत्र के विकास पर कार्य कर रहे विधायक राजमन:-
अपने विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों की सौगात लिए क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक राजमन बेंजाम ने अलग अलग पंचायतों में पहुँच ग्रामीणों की मूलभूत आवश्यताओं के अनुरूप निर्माण कार्यों का किया भूमिपूजन।

छत्तीसगढ़ प्रदेश के यशस्वी भूपेश बघेल की सरकार की महत्वाकांक्षी योजनायें का लाभ मिल रहा जनमानस को-
1-विशेष केंद्रीय सहायता योजना अंतर्गत विकासखंड दरभा के ग्राम डिलमिली में 6 मीटर आर.सी.सी. पुलिया निर्माण कार्य। जिसकी लागत-15.53 लाख।

2-विकासखंड बास्तानार के ग्राम पंचायत छोटे किलेपाल धुरवारास(कावानार) में 6 मीटर आर.सी.सी. पुलिया निर्माण कार्य।लागत-18.84 लाख।

3- ग्राम पंचायत कोरंगाली में एन0एच0 16 से वाहनपुर (कोरंगाली) तक 6.4 किमी. सड़क निर्माण कार्य। लागत- 73.84 लाख रुपये।

4- मुख्यमंत्री ग्राम गौरव पथ योजना अंतर्गत ग्राम पंचायत वाहनपुर में एन0एच0 63 से वाहनपुर तक 1 किमी. सीसी सड़क सह नाली निर्माण कार्य । लागत- 93.07 लाख रुपये ।

5- विधायक निधि से ग्राम पंचायत वाहनपुर चमरूपारा में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य जिसकी लागत 1.94 लाख रुपये ।

6- जिला खनिज न्यास मद से ढोकम से पटेलपारा कोरंगाली पहुँच मार्ग पर 1.5 मीटर पुलिया निर्माण कार्य हेतु 3.20 लाख रुपये के निर्माण कार्यो का भूमिपूजन किया गया ।

विधायक के महत्वपूर्ण संबोधन:-

भूमिपूजन पश्चात विधायक महोदय ने संबोधन में कहा कि – प्रदेश की कांग्रेस सरकार की योजनाओं से किसान व ग्रामीण लाभान्वित हो रहे, प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल जी के नेतृत्व में जमीनी स्तर से किसानों व ग्रामीणों की मूलभूत आवश्यकताओं को ध्यान में रख योजनाएं बनाई जाती है जिससे कि वे सीधे तौर पर लाभान्वित हो सके।

कांग्रेस सरकार में महिलाएं हो रही सशक्त:-

छत्तीसगढ़ की महिलाओं को रोजगार देने के लिए भुपेश सरकार ने महत्वपूर्ण योजना बनाई है जिसके तहत 10 महिलाओं की एक समूह होती है।उस समूह को गौठानों के माध्यम पैसा कमाने का विशेष अवसर दे रही है जिससे महिलाएं सशक्त बन रही है।

किसान हितैषी – कांग्रेस सरकार-
सभा को संबोधन में कहा कि कांग्रेस पार्टी किसान हितैषी सरकार है छत्तीसगढ़ में जैसे ही कांग्रेस की सरकार बनी उसके 3 घंटे के बाद ही किसानों का कर्जा माफ हुआ। धान का समर्थन मूल्य पूरे देश मे सबसे अधिक केवल छत्तीसगढ़ में दिया जा रहा साथ ही नए नए योजनाओं से रोजगार के अवसर भी प्रदेश की सरकार प्रदान कर रही।

इस दौरान विधायक राजमन बेंजाम के साथ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष बास्तानार श्री चंद्रशेखर ठाकुर, उपाध्यक्ष श्री जगबंधु ठाकुर, जनपद उपाध्यक्ष बास्तानार बंको राम भास्कर,जिला महामंत्री सुंदर सोढ़ी, जिला महामंत्री देवेंद्र पोडियामी, ब्रिजनारायन ठाकुर,लक्ष्मण कर्मा,दुलगो, लिंगु ठाकुर, झितरु पोयाम,मोसू पोयाम,मानकू मुचाकी,सुमन कार्तिक, अध्यक्ष जनपद पंचायत – दरभा श्रीमती ए.जानकी राव, सरपंच डिलमिली 2 श्री दुर्जन सिंह कश्यप,उपसरपंच श्री सुकरू बघेल,सरपंच पति डिलमिली-1 श्री पुरन पात्र, पंच हड़मो गावड़े,बलदेव मंडावी,पंच श्रीमती सुकल वट्टी,राजू सोढ़ी,सन्तु पोयाम, कोदूराम शार्दूल,दसरु पोड़ियामी,पुजारी श्री रामसिंह कर्मा,पंच मन्नी राम मंडावी,दशरथ कश्यप,जुगल मंडावी, सीताराम,पंडरू,मासो,सोनू , गुड्डी पोयम,पंच दुलगो राम कश्यप,पंच लखमु नाग,पंच पति दुलगो सोढ़ी,सरपंच छोटे किलेपाल हरीश कर्मा पूर्व सरपंच दुलगो कर्मा,दुला

 

 कवासी,गोविंद कर्मा,बामन,पांडु,रामसिंग,झितरु पोयाम,मोसू पोयाम,कुटा कवासी,हडमो, बकसु पोयाम,सरपंच वाहनपुर लक्ष्मण वेको,उपसरपंच बुधराम वेको,पटेल पायको,समल पोयाम,पांडु वेको,सोमारू,टिकरू वेको,देसरू वेको, सरपंच कोरंगाली श्रीमती सुकमती वेको,शंकर वेको, उपसरपंच सोनकू, धनीराम,बालसिंग,जोगा राम,बालकु राम,सायबो पोड़ियाम,भादुराम कवासी व ग्रामीण उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button