पोटिया आबादी पारा में बचे हुये नाली का अतिक्रमण पुलिस बल की मौजूदगी में तोड़ा गया
निवासी अतिक्रमण तोड़ने का कर रहे थे विरोध,
दुर्ग – पोटिया आबादी पारा में आज नगर पालिक निगम दुर्ग ने पुनः बचे हुये अतिक्रमण को तोड़ने की कार्यवाही प्रारंभ की। आबादी पारा के बहुत से निवासियों से अतिक्रमण तोड़े जाने का विरोध करने लगे। विरोध को देखते हुये नगर पालिक निगम दुर्ग के अधिकारियों को इस समस्या से अधिकारियों को अवगत कराया तथा तत्काल पुलिस बल भेजने की मांग किया । विभागीय अधिकारियों द्वारा तत्काल पद्मनाभपुर पुलिस चैकी में सूचना देकर पुलिस बल मुहैया कराया गया और अतिक्रमण तोड़े गये। कार्यवाही के दौरान मुख्य स्वच्छता निरीक्षक जसवीर सिंह भुपाल, सफाई सुपरवाईजर आशीष, और पुलिस बल मौजूद थे।
उल्लेखनीय है कि पोटिया आबादी पारा में कई लोगों ने पानी निकासी वाली नाली के ऊपर अपने हिसाब से निस्तार हेतु निर्माण कर लिया था, जिससे गंदा पानी निकासी नहीं हो पा रहा था पानी रुकने के कारण गंदा पानी सड़क पर बह रहा था, जिससे की आस पास गंदगी हो रही थी और मच्छर पैदा होने की संभावना थी जिससे आस-पास के लोग काफी परेशान और भयभीत थे जिनके द्वारा अतिक्रमण तोड़कर सफाई करने मांग किया गया था। आयुक्त के निर्देश पर अतिक्रमण तोड़ने प्रारंभ किया गया है। जिसका विरोध अतिक्रमणकारियों द्वारा किये जाने पर पुलगांव पुलिस चैकी से पुलिस बल बुलाया गया और पुलिस बल की उपस्थिति में नालियों के ऊपर अतिक्रमण तोड़कर सफाई करायी गयी। क्षेत्र के स्वच्छता निरीक्षक जसवीर सिंह भुपाल ने बताया अभी भी कुछ जगहों पर नाली से अतिक्रमण तोड़ना बाकी है जिसे जल्द ही तोड़कर नाली की सफाई पूरा किया जावेगा। नाली से अतिक्रमण तोड़कर सफाई करने से आस-पास के निवासीगण काफी राहत महसूस कर रहे हैं।
यह भी देखे ….