सभी नागरिको की जिम्मेदारी, झिल्ली,पन्नी का उपयोग न करें और कचरा न फैलायें- आयुक्त

दुर्ग – किसी भी दुकानदार के दुकान के सामने झिल्ली, पन्नी, व अन्य कचरा दिखाई देने पर उनसे कचरा फैलाने और फेकने के कारण उन्हें जुर्माना भरना पड़ सकता है। इस दिशा में नगर पालिक निगम दुर्ग द्वारा आज जिला न्यायालय के सामने सड़क किनारे दुकान लगाने वाले पान ठेला और चाय नाश्ता दुकानों के सामने कचरा फैलाने और फेकने वाले 4 दुकानदारों से 600 रुपये जुर्माना वसूल किया गया। उनके दुकानों के सामने झिल्ली, पन्नी, कचरा फैला हुआ पाया गया। स्वास्थ्य अधिकारी उमेश कुमार मिश्रा, प्र0 दरोगा सुरेश भारती गोस्वामी, संतोष भट्ट, व सफाई सुपरवाईजर द्वारा कार्यवाही की गई। स्वास्थ्य अधिकारी ने सड़क किनारे फल, पानठेला, चाय नाश्ता व अन्य दुकानदारों को चेताया कि दुकान आने वाले ग्राहकों को समझायें, कचरा डस्टबीन में ही डालें। कचरा पड़े मिलने पर जुर्माना भरना पड़ सकता है।
निगम आयुक्त इंद्रजीत बर्मन ने कहा थोड़ा-थोड़ा कचरा वेस्ट से ही अधिक मात्रा में कचरा एकत्र होता है। वार्ड निवासियों, शहर के नागरिकों के द्वारा उपयोग किये जाने वस्तुओं से बचे एवं वेस्ट को या तो नाली में डाल दिया जाता है या फिर सड़क किनारे फेक दिया जाता है वह फैका हुआ कचरा छोटी नाली के माध्यम से या जानवरों द्वारा फैलाये जाने से बड़ी नाली में बह कर चला जाता है बड़े नाली में निकासी रुकने से गंदगी, बदबू, और मच्छर बढ़ने की संभावना बढ़ जाती है। इस बात से सभी वाकिफ हैं। आपकी हमारी लापरवाही से ही शहर में स्वच्छता दिखायी नहीं देता। यह सभी व्यक्ति की जिम्मेदारी है कि वे पाॅलिथीन, डिस्पोजल वस्तुओं का उपयोग न करें, झिल्ली, पन्नी का उपयोग न करें, घरों और दुकानों के सामने किसी भी व्यक्ति विशेष को कचरा फेकने नहीं देवें। स्वयं भी कचरा बाहर न फेकें, किसी भी व्यक्ति के द्वारा चाहे वह घर हो या दुकान कचरा, झिल्ली, पन्नी, कागज आदि वेस्ट कचरा यदि बाहर फेकते हैं तो तुरंत उन्हें कचरा डालने मना करें, मना करने के बाद भी यदि वह व्यक्ति कचरा उस स्थान पर डालता हैं तो इसकी सूचना नगर निगम दुर्ग के स्वास्थ्य विभाग अधिकारी उमेश कुमार मिश्रा को उनके मोबाईल नं0 9425246996 में सूचित करें। अथवा निगम कार्यालय में आकर भी सूचित कर सकते हैं।
आयुक्त के निर्देश पर सड़क और नाली किनारे दुकानें चलाने वालों द्वारा अपने दुकानांे के सामने झिल्ली, पन्नी, व कचरा फेके जाने के कारण आज जिला न्यायालय के सामने मनोज गुप्ता, और शुभम गुप्ता के पान ठेला के सामने झिल्ली, पन्नी फेका गया था चारो ओर कचरा फैला हुआ था, इसी प्रकार यहीं पर चाय नाश्ता का दुकान चलाने वाले महावीर साहू, और सुदामा ढीमर द्वारा चाय नाश्ता संचालित किया जाता है उनके दुकानांे के सामने झिल्ली, पन्नी कचरा पड़ा मिला । स्वास्थ्य अधिकारी के साथ पहुॅचे निगम अमला ने जाॅच पड़ताल करने के बाद सभी चार दुकानदारों से कुल 600 रुपये जुर्माना वसूल किया गया। शहर में सड़क और नाली किनारे लगाने वाले सभी प्रकार के दुकानदार यह समझ लें कि यदि जिन दुकानदारों के दुकान और घर मालिकों के घर के सामने कचरा पड़ा दिखायी देने पर उनके खिलाफ कार्यवाही करते हुये जुर्माना वसूल किया जावेगा। तथा इस प्रकार की गंदगी करने की जानकारी से जिला कलेक्टर को अवगत कराया जाएगा।
यह भी देखे……