छत्तीसगढ़

छोटा हाथी वाहन से किया जा रहा था गांजा का अवैध परिवहन Illegal transport of ganja was being done by small elephant vehicle

छोटा हाथी वाहन से किया जा रहा था गांजा का अवैध परिवहन
दरभा थाना ने गांजा तस्करी पर की करवाई।

कुल 82 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद ।

 

गांजा उत्तर प्रदेश लेकर जाने की थी योजना।

छत्तीसगढ़

जगदलपुर /दरभा – बस्तर पुलिस को एक बार पुनःअवैध गांजा तस्करी पर कार्यवाही करने में सफलता मिली है। ज्ञात हो कि थाना दरभा को सूचना प्राप्त हुआ था कि कुछ व्यक्तियों के द्वारा सुकमा की ओर से अवैध रूप से गांजा का परिवहन किया जा रहा हैं। सूचना पर पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र सिंह मीणा एवं अति0 पुलिस अधीक्षक श्री ओमप्रकाश शर्मा के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी

 

 (पुलिस) केशलुर एश्वर्य चन्द्राकर के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी दरभा शिशुपाल सिन्हा के नेतृत्व में कार्यवाही हेतु टीम गठित कर रवाना किया गया था। उक्त टीम के द्वारा दरभा थाना के सामने मोबाईल चेक पोस्ट लगाकर चेकिंग किया जा रहा था दौरान चेकिंग के एक संदिग्ध वाहन छोटा हाथी क्रमांक सीजी-12-एस-2998 को रोककर चेक किया गया जिसमें 02 व्यक्ति मिले जिससे पूछताछ करने पर अपना नाम पिन्टु यादव पिता रामसम्हार यादव उम्र 31वर्ष, निवासी बरवारीपुर थाना कादीपुर जिला सुल्तानपुर (उ.प्र.)
पवन कुमार गौतम पिता मेवालाल गौतम, उम्र 22 वर्ष निवासी भवरपुर थाना मोतीयारपुर जिला सुल्तानपुर (उ.प्र.) दोनो निवासी उत्तर प्रदेश का होना बताये। जिनके वाहन की तलाशी लेने पर वाहन में कुल 82 किलोग्राम गांजा मिला जिसके संबंध में पूछताछ करने पर बताया गया कि उक्त गांजा यह लोग मलकानगिरी से जगदलपुर होते हुए उत्तर प्रदेश लेकर जाने कि योजना होना बताया गया एवं गांजा परिवहन के संबंध में वैधानिक प्रत्युत्तर प्रस्तुत नही दिया गया। आरोपियों का उक्त कृत्य एन.डी.पी.एस. एक्ट की परिधी में आने पर आरोपी पिन्टु यादव एवं पवन कुमार गौतम के विरूद्ध थाना दरभा में 20(ख)एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया है। आरोपियों के कब्जे से 82 किलोग्राम गांजा के अतिरिक्त 01 छोटा हाथी वाहन, 02 नग मोबाईल, 2630 रूपये नगद एवं वाहन के कागजात बरामद कर जप्त किया गया है। आरोपियों को मामले में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय रवाना किया जा रहा है। जप्तशुदा गांजा की अनुमानित कीमती 4,10,000/-रूपये आंकी गई है।

 

महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले पुलिस अधिकारी:-

उप निरी. – शिशुपाल सिन्हा
सउनि. – प्यारेलाल पिद्दा
प्र.आर. – अनिल कन्नौजे
आरक्षक – हंसाराम मसराम, हरिश सोरी, रमेश मरकाम

Related Articles

Back to top button