छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

भाजपा जिला भिलाई ने लोगों ने की नये आयुक्त से सौजन्य मुलाकात

भिलाई। भारतीय जनता पार्टी जिला भिालई के पदाधिकारियों ने नगर पालिक निगम भिलाई के नव नियुक्त आयुक्त रीतूराज रघुवंषी से सौजन्य मुलाकात की। मुलाकात के दौरान बरसात के समय में सफाई के अभाव में फैल रहे संक्रामक बीमारियों सहित प्रमुख विशयों पर चर्चा की। पिछले वर्ष के जैसे डेंगु व चिकनगुनिया जैसे बीमारीयाँ नगर में प्रवेश ना करें यह ध्यान में रखते हुए नगर को सुरक्षित रखने का सुझाव दिया। गौवंश के चिकित्सा हेतु बताया गया कि लगभग 6 से 7 गौवंश घायल एवं बीमार, दुर्घटना की शिकायत आते रहती है। न.पा.नि भिलाई द्वारा संचालित गौठान में गौवंश चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने की उचित व्यवस्था करने की अपील आयुक्त श्री रघुवंषी से की गई। इस अवसर पर खिलावन साहू, विनीत वाजपेई, यषवंत ठाकुर, संजय खन्ना, अर्जुन सचदेव, मनोज तिवारी, गोपाल बिश्ट, रामानंद मौर्या, बिजेन्द्र सिंह, कन्हैया सोनी, एस.मोहन, लोकेष पाण्डेय और अजय जैन उपस्थित थे।

यह भी देखे….

Related Articles

Back to top button