Parliament Budget Session: बजट से देश को मिलेगी नई ऊर्जा, संसद सत्र से पहले पीएम मोदी का संबोधन, देशवासियों को कही ये बात

नई दिल्ली: Parliament Budget Session बजट सत्र से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद भवन के हंस द्वार पर अपने संबोधन में देशवासियों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि बजट से पहले वह मां लक्ष्मी को प्रणाम करते हैं और उनके आशीर्वाद से देश को समृद्धि, सिद्धि और विवेक मिलेगा। पीएम मोदी ने एक संस्कृत श्लोक भी पढ़ा, जिसमें मां लक्ष्मी से देश के गरीब और मध्यम वर्ग पर विशेष कृपा की कामना की।
बजट से देश को नई ऊर्जा मिलेगी
Parliament Budget Session प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यह बजट देश को नई ऊर्जा देगा और इससे विकसित भारत के प्रति विश्वास और उम्मीदें बढ़ेंगी। उनका मानना है कि इस बजट के माध्यम से देश का सर्वांगीण विकास मिशन मोड पर होगा। सत्र के दौरान कई ऐतिहासिक बिलों पर चर्चा की जाएगी, जो देश की प्रगति में योगदान देंगे।
विकसित भारत का संकल्प: पीएम मोदी
प्रधानमंत्री ने यह भी कहा, “हमारे गणतंत्र ने 75 साल पूरे कर लिए हैं। यह देश के हर नागरिक के लिए गर्व की बात है। इस देश के लोगों ने मुझे तीसरी बार यह जिम्मेदारी दी है और यह तीसरे कार्यकाल का पहला पूर्ण बजट है। मैं विश्वास से कह सकता हूं कि 2047 में जब आज़ादी के 100 साल होंगे, तब भारत एक विकसित राष्ट्र के रूप में खड़ा होगा। यह बजट सत्र और बजट उस दिशा में एक नया विश्वास और ऊर्जा पैदा करेगा।”
उन्होंने कहा कि 140 करोड़ देशवासी सामूहिक प्रयासों से इस संकल्प को पूरा करेंगे, और जब हम आज़ादी के 100 साल मनाएंगे, तो भारत समृद्ध और विकसित होकर रहेगा।
सत्र से पहले पहली बार विदेशी चिंगारी नहीं सुलगीः PM
बजट सत्र से पहले अपने भाषण में पीएम मोदी ने कहा कि 2014 से लेकर अब तक के समय में शायद यह पहला ऐसा संसद सत्र है जिसमें एक-दो दिन पहले विदेशी चिंगारी नहीं सुलगी। पहली बार आग लगाने की कोशिश नहीं की गई। यहां पर चिंगारी को हवा देने वालों की कोई कमी नहीं है। इससे पूर्व सत्र से पहले शरारत के लिए लोग तैयार बैठे रहते थे।