छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

रोजगार दिवस मनाकर दी गई ग्रामीणों को मनरेगा की जानकारी

दुर्ग। मनरेगा अंतर्गत ग्राम पंचायतों में रोजगार दिवस मनाकर जाब कार्डधारियों को उनके अधिकारों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। मनरेगा श्रमिकों के लिए जारी गाइडलाईन के अनुसार मनरेगा श्रमिकों की मांग को पंजीकृत किया गया, उन्हे मनरेगा कानून द्वारा प्रदत्त अधिकारों की प्रभावी रूप से जानकारी दी गई और शिकायतें पंजीकृत की गईं। इसके साथ ही ऐसे जाब कार्डधारी परिवार जिन्होंने 75 दिवस रोजगार प्राप्त कर लिया है,

उनको चिन्हांकित किया गया। चिन्हांकित सूची के आधार पर 25 दिवस के रोजगार की मांग का आवेदन प्राप्त किया गया। वैश्विक महामारी कोविड-19 के संक्रमण का प्रसार रोकने के लिए यह आयोजन पिछले वित्तीय वर्ष से स्थगित था अभी कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अधीन ग्राम सभा का आयोजन किया जा रहा है। मनरेगा के अंतर्गत ग्राम पंचायत स्तर पर कोविेड अनुकुल व्यवहारों का पालन करते हुए रोजगार दिवस का आयोजन पुन: प्रारंभ किया गया है।

जिला पंचायत सीईओ अश्विनी देवांगन ने बताया कि महात्मा गांधी नरेगा राज्य कार्यालय से मिले निर्देश के अनुसार प्रत्येक माह में ग्राम पंचायतों में रोजगार दिवस का आयोजन किया जाना है। इसके लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत में रोजगार दिवस का आयोजन करने के लिए जनपद पंचायत सीईओ को निर्देश दिये गये। ग्राम पंचायतों में वर्ष 2021-22 में 100 दिवस रोजगार प्राप्त करने वाले जाब कार्ड धारियों का पहचान कर उनकी सूची बनाई जा रही है।

Related Articles

Back to top button