छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

बीएसपी टीमों ने राष्ट्रीय स्तर पर संकटकाल में भी सृजन का किया झंडा बुलंद पिछले साल 31 टीमों ने पार-एक्सीलेंस एवार्ड जीतकर भिलाई का लहराया परचम

भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र की क्वालिटी सर्कल टीमों ने बीई विभाग के मार्गदर्शन में कोरोना संकटकाल में भी अपनी सृजनशीलता को ऊंची उड़ान देने में कामयाबी हासिल की है। तमिलनाडु के कोयंबटूर में आयोजित क्वालिटी कंसेप्ट्स के नेशनल कन्वेंह्यशन प्रतियोगिता में बीएसपी की 31 टीमों ने प्रतियोगिता का सर्वोच्च पुरस्कार पार-एक्सीलेंस एवार्डजीतने में सफल रहा।

31 पार-एक्सीलेंस एवार्ड जीतकर बनाया एक नया रिकॉर्ड
इस प्रतियोगिता में बीएसपी की 48 टीमों ने अपने-अपने विभागों में किए गए सृजनशील कार्यों पर केस स्टडी प्रस्तुत किया। इन केस स्टडीज का मूल्यांकन तथा केस स्टडी प्रस्तुतियों का मूल्यांकन विशेषज्ञ जजों के माध्यम से कराया गया। कोरोना महामारी को देखते हुए इस वर्ष क्यूसीएफआई ने ऑनलाइन नॉलेज टेस्ट आयोजित किया। इस वर्ष लिखित प्रस्तुत केस स्टडियों तथा प्रत्यक्ष प्रस्तुतियाँ का समग्र मूल्यांकन और नॉलेज टेस्ट में प्राप्त अंकों को जोड़कर परिणाम की घोषणा की गई। सेल-बीएसपी की टीमों ने अपना परचम लहराते हुए 31 टीमों ने पार-एक्सीलेंस एवार्ड और 16 टीमों ने एक्सीलेंस एवार्ड तथा 01 टीम ने डिस्टिंग्विश एवार्ड प्राप्त कर भिलाई का नाम रोशन किया है।

विभिन्न क्वालिटी कंसेप्ट्स में की भागीदारी  
बीएसपी की टीमों ने प्रतियोगिता के प्रत्येक वर्ग में भाग लिया। सभी वर्गों में पार एक्सीलेंस एवार्ड जीतकर अपने इनोवेशन की धमक दिखाई। विदित हो कि इन प्रतियोगिताओं में क्वालिटी सर्कल, 5-एस सिस्टम तथा लीन क्वालिटी सर्कल के तहत तीन वर्गों में आयोजित की जाती है। बिजनेस एक्सीलेंस विभाग (बीई विभाग) के मार्गदर्शन में सेल-बीएसपी की टीमों ने तीनों वर्गों में अपनी भागीदारी देकर अपनी उत्कृष्टता सिद्ध की है।

पार-एक्सीलेंस एवार्ड विजेता टीमें  
बीएसपी की कुल 48 टीमों ने अपने-अपने विभाग के लिए किए गए मॉडिफिकेशन, काईजन क्रियान्वयन और कार्यों के बेहतर पद्धति विकास में किए गए सृजनशील कार्यों को इस कन्वेंशन में प्रस्तुत किया। जिसमें से 31 क्यूसी टीमों के रचनात्मक कार्यों को पार एक्सीलेंस एवार्ड से नवाजा गया।

पार एक्सीलेंस एवार्ड प्राप्त क्यूसी टीम टीमों में शामिल हैं
बीआरएम की टीएमटी मास्टर्स व उत्कर्ष-बीआरएम, ब्लास्ट फर्नेस की सहचर्य, शार्दुल, साहस व चैतन्य, ब्लास्ट फर्नेस-8 की आदर्श, प्रयास बीएफ-8, उन्नति, महामाया, उत्साह व राफ्ट, सीएएस एण्ड सीडब्ल्यूपी की प्रखर, कोकओवन की नव सृजन व शौर्य, फॉउण्ड्री एण्ड पैटर्न शॉप की निर्मल, मर्चेंट मिल की क्रिएटिव, प्लांट गैरेज की अनवरत व पहल, आरएसएम की प्रिजर्वरेंश, आरसीएल की अर्जुन, उन्मुक्त व श्रृंखला, आरएमपी-3 की मॉडेक्स, एसएमएस-3 की उज्जवल, समाधान, अजोला व नवोदय, स्टील स्ट्रक्चरल शॉप की इनोवेटर व जागृति और जनसंपर्क विभाग की संपर्क संवाद क्यूसी टीम।

क्वालिटी के प्रति प्रतिबद्ध है बीएसपी
इतिहास गवाह है कि सेल-बीएसपी ने अपने सृजनहार कार्मिकों के नवाचार कार्यों को सदैव ही प्रोत्साहित करता आ रहा है। कोरोना के इस संकटकाल में भी बीएसपी प्रबंधन ने रिकॉर्ड 48 टीमों को नेशनल कन्वेंशन में भेजकर क्वालिटी के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को पुन: सिद्ध किया है। इनोवेटिव कार्यों को बढ़ावा देने के लिए बीएसपी प्रबंधन सदैव अग्रणी रहा है। कोरोना संकट में भी बीएसपी के सृजनहारों ने जहाँ अपनी क्रिएटिविटी को नई ऊँचाई दी वहीं बीएसपी प्रबंधन ने भी इस सृजनशील कार्मिकों को यथोचित मंच देकर इनका मनोबल बढ़ाया है।

बीई विभाग का उत्कृष्ट योगदान
व्यावसायिक उत्कृष्टता विभाग द्वारा दिए गये मार्गदर्शन व प्रशिक्षण ने इस रिकार्ड तोड़ परफोर्मेंस में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। बीई विभाग के विभागाध्यक्ष व महाप्रबंधक मनोज दुबे के नेतृत्व में सहायक महाप्रबंधक प्रकाश कुमार साहू, उप प्रबंधक रवि कुमार तथा वरिष्ठ एनालिसिस्ट सुनील कुमार देशमुख ने बेहतरीन योगदान दिया।

बीएसपी सहित देश के प्रतिष्ठित 497 संस्थानों ने किया शिरकत
विदित हो कि क्वालिटी सर्कल फोरम ऑफ इण्डिया (क्यूसीएफआई) द्वारा कोयंबटूर में आयोजित नेशनल क्वालिटी कंसेप्ट्स कन्वेंशन-2021 (एनसीक्यूसी-2021 के प्रतियोगिता में देश के प्रतिष्ठित 497 संस्थानों की कुल 2030 क्यूसी टीमों ने अपने केस स्टडी प्रस्तुत किए।

इसके तहत 522 टीमों ने कोयंबटूर में फिजीकली अपनी प्रस्तुती दी तथा 1508 टीमों ने वर्चुअल मोड में अपनी प्रस्तुती दी। इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता के परिणाम घोषित किए गए। इस क्वालिटी कंसेप्ट्स प्रतियोगिता में सेल-बीएसपी की 48 टीमों ने भाग लिया। संकटकाल में भी सभी 48 टीमों ने पुरस्कार जीत कर राष्ट्रीय स्तर पर भिलाई के सृजन का झंडा बुलंद किया।

Related Articles

Back to top button