Uncategorized

शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला कोसला मे हुआ छात्र छात्राओ का टीकाकरण

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोसला में कक्षा 9वीं से 12 वीं तक 15 से 18 वर्ष के विद्यार्थियों को वेक्सिनेशन का पहला डोज लगाया गया जिसमे छात्र एवं छात्राएँ उत्साह के साथ वैक्सीनेशन कराए इस संबंध मे विस्तृत जानकारी देते हुए गाइड आर्गेनाइजिंग कमिश्नर श्रीमती सुमनलता यादव ने बताया की शाला स्तर पर सभी का आधार कार्ड सहित मोबाइल नम्बर उल्लेख करते हुए कोविड टीकाकरण कार्ड दिया गया।पहले दिन में कुल 234 विद्यार्थियों का टीकाकरण किया गया।दूसरे दिन कुल 50 विद्यार्थियों का टीकाकरण किया गया।अब तक कुल 284 बच्चों का टीकाकरण किया गया है।इस कार्य मे स्वास्थ्य विभाग के (आर एच् ओ) मोती लाल साहू एवम विनीता साय का सराहनीय योगदान रहा। संस्था के प्रभारी प्राचार्य ने इस टीकाकरण अभियान को छात्र/छात्राओं के स्वास्थ्य रक्षा के लिए महत्वपूर्ण बताया।इस टीकाकरण में जी आर कश्यप, बी पी एस बंजारे,सीमा वानी, एल पी यादव, पी के दिव्य,शैलेष रवानी,डी दिनकर ,शांतनु श्रीवास, सुमन लता यादव,प्रियंका थवाईत,शैलेन्द्र श्रीवास, बसन्त कुमार टण्डन नाथू लहरे एवम अयोध्या पटेल उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button