बूस्टर और पिछली डोज में कितना अंतर होना चाहिए,रजिस्ट्रेशन कैसे कराएं,जानिए इन सवालों के जवाब
देश में सोमवार से कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज लगनी शुरू हो गई है.
(Mansukh Mandaviya) के मुताबिक, हेल्थकेयर और फ्रंटलाइन वर्कर्स के अलावा यह डोज 60+ उम्र के उन लोगों को लगाई जा रही है जो पहले ही किसी न किसी बीमारी से जूझ रहे हैं. ऐसे लोगों को डॉक्टर की सलाह पर बूस्टर डोज दी जा रही है। यह वैक्सीन की तीसरी डोज है.
बूस्टर डोज क्यों दी जा रही है, मैं बूस्टर डोज के दायरे में आता हूं या नहीं, रजिस्ट्रेशन कैसे कराएं और बूस्टर व पिछली डोज में कितना अंतर होना चाहिए, जानिए इन सवालों के जवाब.
बूस्टर डोज क्यों दी जा रही है?
बूस्टर डोज क्यों जरूरी है, इसकी दो वजह हैं. पहली, वैक्सीन से कोरोना के खिलाफ मिली इम्यूनिटी कुछ समय बाद घटने लगती है. दूसरी, कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन वैक्सीन ले चुके लोगों को भी संक्रमित कर रहा है. इसलिए एहतियात के तौर पर बूस्टर डोज लगना जरूरी हो गया है.
किन्हें बूस्टर डोज लेना जरूरी?
PBNS की रिपोर्ट के मुताबिक, 10 जनवरी से बूस्टर डोज की शुरुआत हो गई है. शुरुआती दौर में यह डोज दो तरह के लोगों को दी जाएगी. पहले समूह में फ्रंटलाइन वर्कर्स और हेल्थकेयर वर्कर्स शामिल हैं. दूसरे ग्रुप में 60 साल से अधिक उम्र वाले (Booster dose age limit) ऐसे बुजुर्गों को दी जाएगी जो पहले से किसी बीमारी (Comorbidities) से जूझ रहे हैं. इनमें संक्रमण का खतरा ज्यादा है, इसलिए ये डॉक्टर्स की सलाह लेकर बूस्टर डोज लगवा सकते हैं.
बूस्टर डोज के रजिस्ट्रेशन के लिए कौन से दस्तावेज जरूरी?
बूस्टर यानी तीसरी डोज के लिए किसी भी पात्र इंसान को अपॉइंटमेंट बुक कराने के लिए कोविन ऐप (Co-WIN App) या कोविन पोर्टल पर जाना होगा. बूस्टर डोज के लिए यहां वैक्सीनेशन सेंटर (Vaccination Center) सर्च करके रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. रजिस्ट्रेशन के बाद वैक्सीनेशन सेंटर पर आधार लेकर जाना होगा. अगर आधार नहीं है तो ड्राइविंग, लाइसेंस, पैन कार्ड, फोटो के साथ पेंशन डॉक्यूमेंट में से कोई एक दस्तावेज लेकर लाएं. इसके अलावा ऑफलाइन भी अपॉइंटमेंट बुक किया जा सकता है. इसके लिए वैक्सीनेशन सेंटर में आधार कार्ड या सम्बंधित दस्तावेज लेकर जाना होगा.
दूसरे डोज और बूस्टर डोज में कितना अंतर होना चाहिए?
बूस्टर वैक्सीन की तीसरी डोज है. यह को दी जाएगी जिनकी वैक्सीन की डोज को 9 महीने बीत चुके हैं. जैसे-आपने वैक्सीन की दूसरी डोज मार्च से पहले लगवाई थी तो आप बूस्टर लगवा सकते हैं. ध्यान रखें कि किसी बीमारी से जूझ रहे हैं तो पहले डॉक्टरी सलाह जरूर लें. स्वास्थ्य मंत्रालय के रिकॉर्ड के मुताबिक, अगर आप तीसरी डोज के दायरे में आते हें तो आपको कोविन (Co-WIN) प्लेटफार्म की ओर से इसका मैसेज मिलेगा.