विश्व आदिवासी दिवस पर गाजे बाजे के साथ निकली रैली
दुर्ग। विश्व आदिवासी दिवस पर शुक्रवार को आदिवासी समाज के लोगों और छत्तीसगढ़ प्रदेश नागरची अनुसूचित जनजाति कल्याण संस्था ने शहर में गाजे-बाजे के साथ रैली निकाली। रैली में पूर्व पार्षद नरेन्द्र सिंह चंदेल के अलावा आदिवासी समाज के लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए। इस अवसर पर महापौर चंद्रिका चंद्राकर ने पोलसायपारा तालाब पर स्थित छत्तीसगढ़ प्रदेश नागरची अनुसूचित जनजाति कल्याण संस्था के नवनिर्मित सामाजिक भवन का लोकार्पण किया। तत्पश्चात महापौर चंद्रिका चंद्राकर ने संस्था द्वारा लक्ष्मीनारायण मंदिर परिसर में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए आदिवासी समाज में शिक्षा पर जोर दिया। उन्होने कहा कि किसी भी समाज का शिक्षा के बगैर आगे बढऩा संभव नहीं है। इसलिए आदिवासी समाज शिक्षा पर विशेष ध्यान केन्द्रित कर समाज व राष्ट्र को विकास की दिशा में आगे बढ़ाने में अपना योगदान दें। कार्यक्रम के विशेष अतिथि पूर्व पार्षद नरेन्द्र सिंह चंदेल ने कहा कि आदिवासी समाज ने अपने मेहनत के बल पर अपनी पहचान बनाई है। यह समाज प्रकृति से जुड़ा हुआ समाज है। जिसके चलते इस समाज की पर्यावरण संरक्षण की महती जवाबदारी है। समाज का प्रत्येक व्यक्ति 1 पेड़ जरुर लगाए और उसके सुरक्षा का संकल्प लेकर समाज में हरियाली व खुशियाली लाने में अपना योगदान दें। छत्तीसगढ़ प्रदेश नागरची अनुसूचित जनजाति कल्याण संस्था के प्रदेश अध्यक्ष विजय नागरे ने विश्व आदिवासी दिवस पर शासकीय अवकाश घोषित कर समाज का सम्मान बढ़ाने को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रति आभार जताया। सभा उपरांत संस्था द्वारा रैली निकाली गई। यह रैली पूरे शहर का भ्रमण करते हुए अंत में वापस पोलसायपारा पहुंचकर समाप्त हुई। रैली में समाज के अजय नागरे, गोरेलाल नागरे, अर्जुनसिंह नागरे, राजेन्द्र नागरे, झन्नूलाल नागरे, मंजू नागरे, तारा नागरे, राजकुमारी नागरे, डॉ. जयश्री नागरे, राखी नागरे, बिंदा नागरे के अलावा बड़ी संख्या में प्रदेशभर से समाज के लोग शामिल हुए।
यह भी देखे ….