छत्तीसगढ़

सत्य को उजागर कर खबर प्रकाशित करने वाले पत्रकार के ही घर में आबकारी टीम एवं उड़नदस्ता टीम का छापा Excise team and flying squad raided the house of the journalist who published the news by exposing the truth

 

छ्तीसगढ़

सत्य को उजागर कर खबर प्रकाशित करने वाले पत्रकार के ही घर में आबकारी टीम एवं उड़नदस्ता टीम का छापा

आखिरकार क्यों वापस चले गए उड़नदस्ता आबकारी टीम का काफिला देखिए पूरी रिपोर्ट

स्थानीय लोगों के बहकावे में आकर छापा मारने जैसा काम ऐसे आबकारी के उच्च अधिकारियों के ऊपर सवालिया निशान खड़ा करता है

अभी भी क्षेत्र में लगभग 200 शराब कोचिया धड़ल्ले से शराब बेच रहे हैं लेकिन किसी के घर छापामारी नहीं किया गया जा रहा है

सच्चाई के उजागर करने वाले क्षेत्रीय पत्रकार के घर में ही क्यों छापा मारा यह भी अधिकारियों के लिए सवालिया निशान खड़ा करता है 

 

अवैध शराब और अवैध चखना सेंटर के खिलाफ खबर चलाने के बाद पत्रकारों को स्थानीय नेता द्वारा दबाने का कोशिश भी किया जा रहा है

बाहर ही बाहर सुनने में यह भी आ रहा है कि पत्रकारों को झूठे केस में फसाने की कोशिश भी किया जा रहा है

आखिरकार उच्च अधिकारी क्यों अपने छोटे-छोटे अधिकारियों को पनाह दे रहे हैं

हमने खबर चलाया था कि बिल्हा में अंग्रेजी शराब दुकान एवं देशी शराब दुकान में अवैध रूप से चखना सेंटर चलाया जा रहा है जहां पर एक ही समय में लगभग 50 से 100 लोग भीड़ में शराब पीते नजर आते हैं इसके बावजूद भी दगोरी अंग्रेजी और देसी शराब दुकान के नजदीक आबकारी के अधिकारियों द्वारा नया चखना सेंटर खोलने के लिए बांस और बल्ली गडवा दिया गया है लेकिन खबर चलने के पश्चात उसको रोक दिया है

अब देखने वाली बात यह होगी कि जिले में और प्रदेश में बैठे हुए आबकारी के अधिकारी इस प्रकार के अवैध कारोबार को रोकवा पाते हैं या फिर ऐसे ही अवैध कारोबार में संलिप्त अधिकारियों को एक ही जगह बैठाकर और अवैध शराब कोचिया एवं अवैध चखना सेंटर खुलवाने का ठेका दिलवाते हैं।

Related Articles

Back to top button