द्रोणाचार्य संस्कृत उच्च माध्यमिक विद्यालय सोनसरी में COVID-19 टीकाकरण सम्पन्न हुआ ।COVID-19 vaccination completed at Dronacharya Sanskrit Higher Secondary School, Sonsari.
द्रोणाचार्य संस्कृत उच्च माध्यमिक विद्यालय सोनसरी में COVID-19 टीकाकरण सम्पन्न हुआ ।
द्रोणाचार्य संस्कृत उच्च माध्यमिक विद्यालय सोनसरी ,संकुल केंद्र लोहरसी वि ख मस्तूरी जिला बिलासपुर (छ. ग .) में आज दिनांक 8/01/2022 दिन – शनिवार को खंड चिकित्सा अधिकारी मस्तूरी स्वास्थ्य मिशन के आदेश के परिपालन में वैसिनेटर श्री परमेश साहू जी की उपस्थिति में 15+ एवं 18+के छात्र एवं छात्राओं को कोरोना टीका लगाया गया ,विद्यालय प्राचार्य श्री कुंजल राम मरार ने उपस्थित बच्चों को कोरोना नियंत्रण के उपायों एवं सावधानी के बारे में जानकारी प्रदान किया गया ।
श्री फिरतु राम (व्याख्याता) ने बच्चों अपने और परिवार को स्वास्थ्य रहने हेतु प्रेरित किया ।
इस अवसर पर विद्यालय परिवार से श्रीमती नीतू जायसवाल (व्याख्याता ) ,श्रीमती दुर्गेश्वरी साव (व्याख्याता) ,श्री विजय कुमार (व्याख्याता ),श्री ओंकार प्रसाद (व्याख्याता ) एवं श्री लख राम पटेल उपस्थित रहे।