छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

सांस्कृतिक प्रकोष्ठ द्वारा अभ्युदय कार्यक्रम का आयोजन

भिलाई। सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के द्वारा अभ्युदय कार्यक्रम के अंतर्गत भाषण, वाद-विवाद, रंगोली एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता विद्यार्थियों के सभी वर्गों के लिए एक समान रूप से रखी गई थी। कोविड-19 के गाइडलाइन का पालन करते हुए, सामाजिक दूरी के साथ ही मास्क का प्रयोग करते हुए सभी प्रतिभागियों ने इन प्रतियोगिताओं में भाग लिया।

इस कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. रक्षा सिंह ने कहा कि इस तरह के आयोजन से विद्यार्थियों में एक नई ऊर्जा का संचार होता है तथा वे विभिन्न सामाजिक पहलुओं से भी अवगत होते है।  विद्यार्थियों की इस पहल की सराहना करते हुए महाविद्यालय के अति. निदेशक डॉ .जे. दुर्गा प्रसाद राव ने आगे भी इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन करने के लिए प्रोत्साहित किया।

अभ्युदय कार्यक्रम के अंतर्गत भाषण प्रतियोगिता के जज  प्रीति श्रीवास्तव एवं डॉ. नीता शर्मा थे। इसी प्रकार से वाद विवाद प्रतियोगिता के जज डॉ. अनीता पांडे एवं डॉ. अर्चना झा थे। इस अवसर पर सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के सभी शिक्षक गण उपस्थित थे साथ ही सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के नवगठित सदस्यों में सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव एवं उप सचिव भी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button