छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

जनता ने यहां के विधायक व मंत्री गुरू रूद्र कुमार को नकार दिया है और भाजपा द्वारा कराये गये विकास कार्यों पर मुहर लगा दिया है-सांवलाराम डाहरे

भिलाई। जामुल नगर पालिका परिषद के लिए आज हुए अध्यक्ष पद पर भाजपा का अध्यक्ष बनने पर पूर्व विधायक एवं जिला भिलाई के पूर्व भाजपा अध्यक्ष सांवलाराम डाहरे ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि जामुल सहित पूरे अहिवारा की जनता से कांग्रेस को यहां से ठुकरा दिया है। कांग्रेस पहले अहिवारा गंवाई और इस बार जामुल भी उनके हाथ से गया। यहां भाजपा की जीत पर जनता को धन्यवाद देते हुए श्री डाहरे ने कहा कि जनता भाजपा द्वारा पहले कराये गये विकास कार्यों पर मुहर लगा दिया है। पिछले 15 साल में छत्तीसगढ में भाजपा सरकार द्वारा कराये गये विकास कार्य को आज भी नही भूली है, जनता जानती है कि विकास कार्य केवल भाजपा ही करा सकती है, यहां काबिज रही कांग्रेस सरकार ने यहां का कुछ विकास कार्य नही किया।

जामुल सहित अहिवारा विधानसभा के लोगों ने यहां के विधायक और केबिनेट मंत्री गुरू रूद्र कुमार को नकार दिया है। जामुल हो, भिलाई या भिलाई तीन चरोदा हो भाजपा के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस के नाक में दम कर रखा है। क्रास वोटिंग के सवाल पर श्री डाहरे ने कहा कि क्रास वोटिंग भाजपा की नही यह कांग्रेस की परंपरा रही है और कांग्रेस की ही परंपर है। भाजपा एक अनुसाशित पार्टी है, यहां के लोग क्रास वोटिंग नही करते।

श्री डाहरे ने तीनों नगर निगमों में भाजपा की हार किस कारण हुई का उत्तर देते हुए कहा कि कांग्रेस शासन ने प्रशासन का पूरा दुरूपयोग कर चुनाव जीता है। कई जगहों पर वैलेट पेपर में भी अंतर था और कई वार्डोँ में हमारे प्रत्याशी दो  चार और 15-16 वोट से चुनाव हारे हैं। हम जो इन निगमों में चुनाव हारे है तो वो भी एक दम नॉमिनल वोटों से प्रशासन के कारण हारे हैं।

Related Articles

Back to top button