Today News and LIVE Update 23 February 2025 : आज बागेश्वर धाम आएंगे पीएम मोदी, चैंपियंस ट्राफी में भारत-पाकिस्तान के बीच महामुकाबला, छग में पंचायत चुनाव के लिए मतदान जारी, जानें देशभर की बड़ी खबरें


आज बागेश्वर धाम पहुंचेंगे प्रधानमंत्री मोदी
Today News and LIVE Update 23 February 2025 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 23 फरवरी को मध्यप्रदेश के छतरपुर के ग्राम गढ़ा (राजनगर) में बागेश्वर धाम जन सेवा समिति द्वारा निर्मित किये जाने वाले मेडिकल साईंस एण्ड रिसर्च इंस्टीट्यूट का शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी द्वारा बुन्देलखण्ड क्षेत्र को यह दूसरी बड़ी सौगात दी जा रही है। इसके पहले PM मोदी ने खजुराहों में केन-बेतवा नदी जोड़ों परियोजना की सौगात बुन्देलखण्ड क्षेत्र की दी थी। प्रधानमंत्री मोदी 218 करोड़ रूपये की लागत से बनने वाले कैंसर अस्पताल का शिलान्यास करेंगे। इसके लिये 10.925 हेक्टेयर भूमि चिन्हित की जा चुकी है। कैंसर अस्पताल 36 माह में बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया। इसके पहले चरण में 100 बिस्तरों की सुविधा होगी, जिसमें अत्याधुनिक मशीनों और विशेषज्ञ चिकित्सकों के माध्यम से गरीब कैंसर रोगियों को नि:शुल्क उपचार किया जायेगा।
Read More : Jammu Bus Accident: खाई में गिरी वैष्णो देवी जा रही श्रद्धालुओं से भरी बस, दर्जनों यात्री घायल, मचा हड़कंप
चैंपियंस ट्राफी में आज भारत-पाकिस्तान हाईवोल्ट महामुकाबला
Today News and LIVE Update 23 February 2025 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के चौथे मुकाबले में चिरप्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान की टीमें शनिवार, 23 फरवरी को दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। ग्रुप ए में शामिल दोनों टीमों के लिए यह दूसरा मुकाबला है। पाकिस्तान को अपने पहले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ 60 रनों से हार का सामना करना पड़ा था, जबकि भारत ने बांग्लादेश को 6 विकेट से हराकर अपने अभियान की सफल शुरुआत की थी। इस मैच में भारतीय टीम की कप्तानी रोहित शर्मा करेंगे, जबकि पाकिस्तान की कमान मोहम्मद रिजवान के हाथों में होगी। वनडे क्रिकेट में अब तक भारत और पाकिस्तान के बीच कुल 135 मैच खेले गए हैं, जिनमें से भारत ने 57 और पाकिस्तान ने 73 मैच जीते हैं, जबकि 5 मैच बेनतीजा रहे हैं। चैंपियंस ट्रॉफी में दोनों टीमें 5 बार आमने-सामने हुई हैं, जिसमें भारत ने 2 और पाकिस्तान ने 3 मैच जीते हैं।
छग में पंचायत चुनाव के लिए मतदान जारी
Today News and LIVE Update 23 February 2025 छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2025 का तीसरा और अंतिम चरण आज 23 फरवरी 2025 को संपन्न हो रहा है। इस चरण में राज्य के 50 विकासखंडों में मतदान हो रहा है, जहां 53 लाख 28 हजार 371 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। मतदान को सुचारु रूप से संचालित करने के लिए 11,430 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। मतदान सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक चलेगा, जबकि बस्तर संभाग के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा कारणों से मतदान का समय सुबह 6:45 बजे से दोपहर 2 बजे तक निर्धारित किया गया है।



