झारखंड के मौसम में आज से बदलाव, 9 से 12 जनवरी के बीच इन 8 जिलों में होगी बारिश, बढ़ेगी कनकनी Changes in the weather of Jharkhand from today, from January 9 to 12, there will be rain in these 8 districts, Kankani will increase
रांची. राजस्थान (Rajasthan) में बन रहे पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) और उत्तर से आ रही हवाओं का असर झारखंड में आज से ही दिखेगा. राजस्थान से उठे साइक्लोनिक सर्कुलेशन और उत्तर से आ रही हवा के कारण आज से एक बार फिर झारखंड के मौसम में बदलाव हो सकता है. इस बीच दौरान 9 से 12 जनवरी तक राज्य के विभिन्न हिस्सों में बारिश (Rain) भी हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार, बादल छाये रह सकते हैं. नौ जनवरी को दोपहर बाद से रांची सहित
पलामू, गढ़वा, गुमला, लोहरदगा, सिमडेगा, लातेहार, चतरा, रामगढ़ आदि कई इलाकों में गरज के साथ हल्की बारिश हो सकती है.मौसम विभाग के द्वारा 10 से 12 जनवरी 2022 तक पूरे झारखंड में अच्छी बारिश होने का पूर्वानुमान लगाया गया है. दो दिनों तक न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है. 12 जनवरी के बाद न्यूनतम तापमान में कमी आ सकती है. तापमान में तीन से चार डिग्री सेल्सियस की कमी आने से ठंड बढ़ेगी. बारिश से जहां ठंड और बढ़ जाएगी तो वहीं न्यूनतम तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी. 9 जनवरी को बारिश के पूर्वानुमान के साथ ही मौसम विभाग ने लोगों को ठंड और शीतलहर से सतर्क रहने की सलाह दी है.बता दें कि झारखंड में कई जिलों में लगातार घना कोहरा देखने को मिल रहा है जिसकी वजह से सड़क हादसे भी हुए हैं. बता दें कि झारखंड में बीते साल जमकर बारिश हुई है. मानसून के शुरुआती दौर में तो प्रदेश में औसत से कम बारिश रिकॉर्ड की गई थी, लेकिन बंगाल की खाड़ी में लगातार चक्रवात उठने और निम्न दबाव का क्षेत्र बनने के कारण प्रदेश में लगातार मूसलाधार बारिश हुई है.