देश दुनिया

For medicine Hydroxychloroquine Israel and Brazil said thanks to Prime Minister Narendra Modi | दवा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इजराइल और ब्राजील ने कहा थैंक्स तो मिला यह जवाब | nation – News in Hindi

नई दिल्ली. दुनिया भर में फैले कोरोना वायरस (Coronavirus) के मद्देनजर सभी देश एक दूसरे की हरसंभव मदद कर रहे हैं. इसी कड़ी में भारत ने अमेरिका, इजराइल और ब्राजील को हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन  (Hydroxychloroquine) दवा भेजी जिसकी हर देश प्रशंसा कर रहा है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के बाद इजराइल और ब्राजील ने भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) का शुक्रिया अदा किया है. शुक्रवार को प्रधानमंत्री ने दोनों देशों के राष्ट्राध्यक्षों के धन्यवाद पर प्रतिक्रिया दी.

ब्राजील के राष्ट्रपित जायर बोल्सोनारो (Jair Bolsonaro) के धन्यवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो. भारत-ब्राजील साझेदारी इन चुनौतीपूर्ण समय में पहले से कहीं अधिक मजबूत है. भारत इस महामारी के खिलाफ मानवता की लड़ाई में योगदान करने के लिए प्रतिबद्ध है.’

इजराइल के राष्ट्रपति बेंजामिन नेतन्याहू (benjamin netanyahu) के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए पीएम ने कहा, ‘हमें संयुक्त रूप से इस महामारी से लड़ना होगा. भारत अपने दोस्तों की मदद के लिए जो भी संभव है करने के लिए तैयार है. इजरायल के लोगों की सलामती और अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना.’

इजराइल ने क्या कहा?
इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने मलेरिया रोधी दवा हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन समेत पांच टन सामग्री भिजवाने के लिए भारत के अपने समकक्ष नरेंद्र मोदी का आभार जताया है. हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन को कोविड-19 के इलाज में कारगर माना जा रहा है.

नेतन्याहू ने गुरुवार शाम को ट्वीट किया, ‘‘इजराइल को क्लोरोक्वीन भेजने के लिए शुक्रिया, मेरे प्रिय मित्र नरेंद्र मोदी. इजराइल के सभी नागरिक आपका धन्यवाद अदा करते हैं.’

गौरतलब है कि एक विमान कोरोना वायरस मरीजों के इलाज के लिए दवाइयां बनाने में इस्तेमाल होने वाली सामग्री लेकर भारत से मंगलवार को इजराइल पहुंचा था जिसके बाद इजराइली प्रधानमंत्री ने गुरुवार को भारत का आभार जताया.

पांच टन इस माल में क्लोरोक्वीन और हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन दवा बनाने की सामग्री भी शामिल है. इस दवा को अब दुनियाभर में कोविड-19 के मरीजों के संभावित इलाज विकल्प के तौर पर देखा जा रहा है.

इस जानलेवा संक्रामक रोग ने इजराइल में करीब 10,000 लोगों को अपनी चपेट में ले लिया और 86 लोगों ने जान गंवा दी. 121 अन्य लोग गंभीर हालत में वेंटीलेटर्स पर हैं.

ब्राजील के राष्ट्रपति ने कहा शुक्रिया
वहीं ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो ने मलेरिया रोधी दवा हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन के उत्पादन के लिये ब्राजील को कच्चा माल उपलब्ध कराने के लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया . इस दवा को कोरोना वायरस के संक्रमण के खिलाफ संभावित उपचार के विकल्प के रूप में देखा जा रहा है .

राष्ट्र के नाम संदेश में बुधवार को बोल्सोनारो ने कहा कि ब्राजील को शनिवार को भारत से हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन के उत्पादन के लिए जरूरी अवयव प्राप्त हो जायेंगे.

उन्होंने कहा, ‘हमारे पास और अच्छे समाचार हैं. भारत के प्रधानमंत्री से मेरी सीधी बातचीत के मद्देनजर, हमें शनिवार तक हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन के उत्पादन के लिये कच्चा माल प्राप्त हो जायेगा ताकि हम कोविड-19 के साथ साथ लुपस, मलेरिया, गठिया के मरीजों का उपचार कर सकें . ‘ ब्राजील के नेता ने कहा, ‘मैं ब्राजील के लोगों की समय पर की गई इस मदद के लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत के लोगों को धन्यवाद देता हूं . ‘ उनके भाषण के मूल पाठ के अंश लैटिन अमेरिकी देश के एक राजनयिक द्वारा उपलब्ध कराये गये .

अमेरिका भी कह चुका है थैंक्स
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी अमेरिका को इस दवा के निर्यात की अनुमति देने के लिये मोदी को धन्यवाद दिया और कहा कि संकट की इस घड़ी में भारत की मदद को भुलाया नहीं जायेगा .

गौरतलब है कि भारत ने 25 मार्च को हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन के निर्यात पर पाबंदी लगा दी थी जिसके बारे में कुछ वर्गो से यह बात आई थी कि कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में इस दवा का उपयोग किया जा सकता है. भारत इस दवा का बड़ा निर्यातक है . मंगलवार को इसके निर्यात पर रोक को आंशिक रूप से हटा लिया गया था .

यह भी पढ़ें: अमेरिकन स्टडी का दावा- गर्म मौसम नहीं करेगा कोरोना वायरस को रोकने में मदद



Source link

Related Articles

Back to top button