जांजगीर

समाज सेविका स्वर्णा गोरहा ने गरीब बच्चों के साथ मनाया अपना जन्मदिन मनाया

जांजगीर / पामगढ़ अंतर्गत रहने वाली समाज सेविका स्वर्णा गौरहा जो एक हमेशा से ही जरुतमंदो की मदद करने में आगे रहती है स्वर्णा गोरहा का जन्म भिलोनी गाँव मे हुआ है स्वर्णा बचपन से ही समाज सेवा से जुडी हुई है कोरोना की सेकंड वेव के समय इनको भी कोरोना ने अपनी चपेट में लिया था उसके बाद भी इन्होंने रोज करीब 300 फोन कॉल अटेंड करती थी और जहाँ तक हो सकता था हमेशा लोगो की मदद करती थी चाहे वो ब्लड अरेंज कराना हो ऑक्सीजन बेड मेडिसिन राशन सब प्रकार की मदद ये हमेशा करती है अभी स्वर्णा श्री आशीर्वाद फाउंडेशन की अध्यक्ष के रूप में लोगो की मदद कर रही है ओमिक्रोन वेरिएंट को देखते हुए इन्होंने अभी से तैयारी कर ली है कल दिनांक 4/ 1/2022 को स्वर्णा ने अपना जन्मदिनवस अपने माँ पापा जी से आशीर्वाद लेने के बाद गाँव मे ही मंदिर के दर्शन किया व भगवान से प्राथना की की कोई भी गरीब भूखा न सोएं ओर अब कोरोना दुबारा न आए दर्शन करने के बाद गाँव के बच्चों के साथ केक काटा व अपना जन्मदिन सादगी पूर्वक मनाया

Related Articles

Back to top button