छत्तीसगढ़

_नवाचारी कार्यक्रम- कृषि प्रदर्शनी _नवाचारी कार्यक्रम- कृषि प्रदर्शनी _Innovative Program- Agricultural Exhibition

_नवाचारी कार्यक्रम- कृषि प्रदर्शनी

 

_शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बड़े रबेली, संकुल – बड़े रबेली, मालखरौदा मे नवाचारी कार्यक्रम के अंतर्गत इस वर्ष कृषि कृषि मेले का आयोजन किया गया था जिसमें प्रतिभागी छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जिसमें छात्रों ने व्यक्तिगत तथा सामूहिक स्तर पर अपने प्रदर्शनी को आयोजित किया , छात्रों ने विभिन्न उत्पादों, बीजों, फलो, फूल, कंदमुल, जड़ी- बुटी, पेड़ – पौधे तथा विभिन्न प्रकार के वन स्पति तथा जैविक खाद , खाद, प्रदर्शनी किया गया, जिसमें संकुल स्तर के सभी छात्र-छात्राओं तथा शिक्षक इस प्रदर्शनी का अवलोकन किए । छात्रों के द्वारा किए गए इस अभिनव पहल का तारीफ करते हुए श्री बेंजिनियर सांडे ( C.A.C.) इस अभिनव कार्यक्रम की शुभकामनाएं तथा बधाई दिये, साथ ही साथ आगे के कार्यक्रम के लिए मार्गदर्शन सुझाया क्योंकि कार्यक्रम संकुल स्तरीय था , अतः कार्यक्रम को चार चांद लगाने के लिए संकुल स्तर के सभी शिक्षक तथा शिक्षिकाओं का आगमन हुआ और उन्होंने पूरे प्रदर्शनी को का अध्ययन किया । श्री बालाराम दिनकर ( वरिष्ठ व्याख्याता ) ने अपने उद्बोधन में कहा कि इसी तरह से बच्चे अपने अभिनव पहल से देश में हो रहे कृषि उन्नति में अपना योगदान दे सकते हैं ,उन्होंने बताया कि आजादी के समय कृषि अपनी बहुत पिछड़ी हुई अवस्था में थी लेकिन अब कृषि संसाधनों के विकास के साथ ही खाद्यान्न का स्तर भी बढ़ा है और अभी इनमें बहुत से सुधार और शोध कार्य बाकी है। छात्रों को शुभ आशीष देते हुए शाला के प्राचार्य श्री रतिराम साहू जी कहा कि, इस अभिनव पहल से मैं गदगद हूं क्योंकि देश के अन्नदाता किसान होते हैं जो कृषि कार्य करते हैं यदि वे सक्षम हो जाए तो ,आधुनिक कृषि को जान जाए तो हमारा भारत देश फिर से सोने की चिड़िया हो जाएगी। इसके लिए अभिनव प्रयास और शोध होना आवश्यक है इस तरह की गतिविधियों को प्रोत्साहन देना अति आवश्यक है इस कार्यक्रम को संचालित करने में मुख्य भूमिका श्री प्रमोद कुमार श्रीवास की रही। यह कार्यक्रम श्री राधेश्याम शतरंज, श्री लिबनुस कुजूर, श्री रघुनंदन पैकरा जी , श्री उत्तरा जाटवर, श्रीमती कविता तिवारी, श्रीमती जानकी राठौर, श्री उदल बारमते जी, गौरव मैडम , नवरंग सर, गौरव मैडम, डोगरे मैडम, सिदार सर, विजय जांगडे जी, दिलेश शतरंज जी का विशेष योगदान रहा तथा बड़ी संख्या में शिक्षकों तथा छात्र – छात्राओ की उपस्थिति रही।_ 

 

भूपेंद्र सबका संदेश न्यूज रिपोर्टर 

बिलासपुर 9691444583

Related Articles

Back to top button