संत शिरोमणि परम पूज्य बाबा गुरु घासीदास जयंती बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया Sant Shiromani Param Pujya Baba Guru Ghasidas Jayanti celebrated with great enthusiasm

संत शिरोमणि परम पूज्य बाबा गुरु घासीदास जयंती बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
कुंडा
पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष एवं जिला पंचायत सदस्य श्री रामकुमार भट्ट के मुख्य आतिथ्य में विकास खण्ड पंडरिया के ग्राम पिपरखूँटी में संत शिरोमणि परम् पूज्य बाबा गुरु घासीदास जी की जयंति समारोह बड़े धूमधाम से मनाया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री गोपाल साहू प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ ने की तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री धनराज डाहीरे जनपद पंचायत सदस्य प्रतिनिधि पंडरिया श्री श्याम टंडन वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता एवम श्री प्रभात सिंह ठाकुर उप सरपंच पिपरखूँटी उपस्थित हुए । उक्त अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री रामकुमार भट्ट जी ने परम् पूज्य बाबा गुरु घासीदास जी की 265 वीं जन्म जयंति पर क्षेत्र की जनता को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बाबा जी का संदेश मानव-मानव एक समान आज ग्राम पिपरखूँटी में चरितार्थ हो रहा है जहाँ आज सभी समाज के लोग मिल जुलकर एकजुटता के साथ बाबा जी की जयंति समारोह उत्साह पुर्वक मना रहे हैं, मैं चाहता हूँ कि प्रत्येक ग्राम में इस तरह का वातावरण में कार्यक्रम का आयोजन हो और ग्राम व समाज में एकजुटता बनी रहे। उन्होंने आगे कहा कि आप सब के स्नेह और आशीर्वाद के बदौलत मैं आज जिला पंचायत में पदासीन हुआ हूँ इसके लिए आप सभी धन्यवाद के पात्र हैं । श्री भट्ट जी ने जनता से आह्वान करते हुए कहा कि कोरोना महामारी की तीसरी लहर बढ़ने की ओर है अतः आप सब शासन द्वारा निर्धारित कोविट-19 के दिशा निर्देशों का अवश्य रूप से पालन करे और स्वस्थ व सुरक्षित रहें ।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए छत्तीसगढ़ भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्री गोपाल साहू ने सभा को संबोधित कर कहा कि बाबा गुरु घासीदास जी सन1756 में अवतरित होकर समाज में फैले कुरूतियों तथा बुराइयों को दूर कर छुआ छूत की भावनाओं को समाप्त किया ऐसे महान संत का अवतरण हमारे छत्तीसगढ़ राज्य में होने से हमारा छत्तीसगढ़ राज्य निश्चित रूप से गौरवान्वित हुआ है । उक्त कार्यक्रम को श्री धनराज डाहीरे जनपद पंचायत सदस्य प्रतिनिधि पंडरिया, श्री श्याम टंडन वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता, श्री प्रभात सिंह ठाकुर उप सरपंच पिपरखूँटी ने भी संबोधित कर बाबा गुरु घासीदास जी के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाले । उपरोक्त कार्यक्रम में सर्व श्री रामावतार सिंह, दुर्गेश पटेल, रामसिंह निषाद, सुदर्शन साहू, शिवकरण निषाद, राजू बंजारा, रामू निषाद, लोरिक यादव, एल्विन डेविड, राकेश बंजारा, अर्जुन निषाद, रवि बंजारा, संतोष यादव सहित भारी संख्या में क्षेत्रीय ग्रामीण जन उपस्थिति थे ।