दुकानदार कचरा रिक्शा गाड़ी को नहीं दे रहे हैं कचरा
बाहर फेक कर करते हैं गंदगी, कई दुकानदारों से वसूला गया जुर्माना
दुर्ग ! शहर के प्रमुख चैक चैराहों, सड़क और नालियों किनारे दुकान चलाने वालों द्वारा कचरा बाहर फेकने और गंदगी करने पर उन्हें जुर्माना देना होगा। कचरा सड़क और नाली या कही भी बाहर फेकने वालों पर अब स्वास्थ्य अधिकारी, स्वच्छता निरीक्षक, सफाई सुपरवाईजर, और सफाई कामगार नजर रखेगें। आयुक्त इंद्रजीत बर्मन ने स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारियों कर्मचारियों को स्वच्छता के कार्य को जिम्मेदारी से करने निर्देशित किया गया है। उन्होंने कहा है कि सभी सुपरवाईजर अपने-अपने वार्डो में नजर रखें जिस व्यक्ति के द्वारा भी कचरा बाहर फेका जाता है उसका नाम नोट कर स्वास्थ्य विभाग को देवें और उनसे जुर्माना वसूल करें।
उल्लेखनीय है कि नगर पालिक निगम दुर्ग द्वारा बाजार क्षेत्रों सहित छोटे फुटकर दुकान लगाने वालों को भी डस्टबीन उपलब्ध कराय गया है तकि वे कचरा बाहर न फेके, वे अपने दुकानों के आस-पास कचरा न फैलने दें, दुकान आने वाले लोगों ग्राहकों को डस्टबीन में कचरा डालने अपील करें, और कचरा एकत्र कर निगम की कचरा रिक्शा गाड़ी को देवें। परन्तु देखने में आ रहा है कि सड़क और नाली किनारे दुकान संचालित करने वाले दुकानदार दुकानों से निकलने वाले कचरों को सड़क किनारे फेक दे रहे हैं वहीं बहुत से लोग कचरा नाली में डाल दे रहे हैं। इससे छोटी नालियों से होकर गुजरने वाला कचरा बड़ी नाली और नाला में जाकर जाम हो जा रहा हैं। स्थिति को ठीक करने आज निगम स्वास्थ्य विभाग अमले ने आयुक्त इंद्रजीत बर्मन के निर्देशानुसार शहर की स्वच्छता के लिए सड़क और नाली किनारे दुकान चलाने वाले हाउसिंग बोर्ड कालोनी नया बस स्टैण्ड के सामने पं0 दीनदयाल काम्पलेक्स में महेश यादव चाय दुकान, रवि साहू, छबिलाल, प्रमोद यादव, नया बस स्टैण्ड के सामने बाहर रोड किनारे बबला खान, और रोशन साहू चाय नाश्ता होटल, कसारीडीह में संतोष कुमार यादव चाय नाश्ता दुकान, तथा शिवलाल सिन्हा पान ठेला एैसे 08 दुकानदारों द्वारा गंदगी कर कचरा फैलाने के लिए 1750 रुपये जुर्माना वसूल किया गया तथा उन्हें चेतावनी दी गई कि वे डस्टबीन का उपयोग करें, कचरा सड़क, नाली किनारे न फेकें। कार्यवाही के दौरान स्वास्थ्य अधिकारी उमेश कुमार मिश्रा, स्वच्छता निरीक्षक जसवीर सिंह भुपाल, मेनसिंग मंडावी, दरोगा राजू सिंह, सफाई सुपरवाईजर उपस्थित थे।
यह भी देखें