छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

बाजे गाजे एवं आतिशबाजी के साथ छत्तीसगढ़ की बेटी डॉ. नम्रता सिंह का किया गया स्वागत

छत्तीसगढ़ की बेटी डॉ नम्रता सिंह जिसने सर्वाइकल कैंसर जागरूकता का संदेश फैलाने के उद्देश्य को लेकर कठिनाइयों का साहस करते हुए, देश के 6 सवारों की टीम के साथ 15 दिनों में 5000 किमी की दूरी तय करके अपने प्रदेश का नाम रौशन किया, ऐसी वीर साहसी बेटी का सम्मान आज पूरा प्रदेश करता है,

जन समर्पण सेवा संस्था, दुर्ग द्वारा छत्तीसगढ़ की बेटी डॉ नम्रता सिंह के जिले के प्रवेश पर पुलगांव चौक पर स्वागत किया, ततपश्चात डॉ नम्रता सिंह जोकि अपने प्रदेश के साथ साथ अपने जिले की बेटी है उसका स्वागत सत्तीचौरा माँ दुर्गा मंदिर में किया गया, जहाँ सबसे पहले डॉ नम्रता सिंह ने माता जी का दर्शन कर आर्शीवाद लिया एवं समित्ति के सदस्यों द्वारा उन्हें माता जी की चुनरी उठाकर स्वागत किया गया,

संस्था के अध्यक्ष योगेन्द्र शर्मा ने बताया कि प्रदेश एवं अपने जिले की बेटी का स्वागत गंजपारा की युवतियों ने भी किया, इसके साथ साथ छोटी छोटी बच्चियों के साथ स्वागत में बज रहे धुमाल पर डॉ नम्रता सिंह ने गरबा डांस किया और सभी बच्चियों के साथ बैठकर उन्हें आगे बढ़ने के लिए साहस की आवश्यकता होती है ये बताया..

प्रदेश की बेटी का स्वागत सत्तीचौरा दूर्गा मंदिर समिति एवं जन समर्पण सेवा संस्था, दुर्ग के सदस्यों ने बाजा-गाजा, फूल माला एवं आतिशबाजी के साथ किया. डॉ. नम्रता सिंह ने अन्य पेशेवर सवारों के साथ इस पहल का नेतृत्व किया, नारकंडा, नाको, ताबो, रिकांग पियो, काज़ा के लोगों से बात की और उन्हें गंभीरता के बारे में समझाते हुए बताया कि महिलाओं को अपनी देखभाल करने की आवश्यकता है जैसा कि उनके पास है। बुनियादी जरूरतों पर बहुत बड़ी निर्भरता।

यह दुर्ग-भिलाई शहर के लिए गर्व की बात है, की यह साहसी बेटी डॉ. नम्रता सिंह यहां की बेटी है और हमारे राज्य के लिए गर्व की बात है कि वह देश की हर महिला तक पहुंचने के अपने मिशन को जारी रखी है स्व-वित्त पोषित और अपनी दृष्टि पर दृढ़ और अपनी जिम्मेदारी के रूप में अपनी भूमिका निभाते हुए, नम्रता हर महिला के जीवन को छूती रही है। 2019 में उसने अपने अखिल भारतीय मिशन राइड ऑन द सेम कॉज पर 40 हजार किमी की दूरी तय की है और आने वाले महीनों में बाकी राज्यों को कवर करने का लक्ष्य है।

स्पीति की सवारी के शीतकालीन अभियान में डॉ नम्रता सहित 6 सदस्य थे, डॉ नम्रता एकमात्र महिला थीं जो एक कारण के लिए वहां गई थीं। अन्य राइडर्स, *नाम 1, अपूर्व नायक 2, मंथन पटले 3, सूरज नक्शाइन 4, ऋषभ अग्रवाल 5, राहुल बोरेले ने नम्रता को इस मिशन को पूरा करने के लिए एक उत्कृष्ट समर्थन दिया, नम्रता अपनी अगली यात्रा के लिए पहले से ही तैयार हैं, जिसकी घोषणा जल्द ही की जाएगी।

प्रदेश एवं जिले की साहसी बेटी के स्वागत में निर्मल शर्मा, कुलेश्वर साहू, प्रकाश टावरी, योगेन्द्र शर्मा बंटी, राहुल शर्मा, ईशान शर्मा, शिशु शुक्ला, पंकज यादव, आशीष मेश्राम, प्रकाश कश्यप, संजय सेन, हरीश ढीमर, मोहित पुरोहित, ऋषि गुप्ता, शिवम सेन, अनिरूद्ध उपाध्याय, नमन खंडेलवाल, रितेश सेन, दीपक धर्मगुढी, रवि राजपूत, सोनल सेन

महिलाओं युवतियों एवं बालिकाओं में सरिता शर्मा, प्रतिभा पुरोहित, रुपल गुप्ता, ख्याति शर्मा, सोनम गुप्ता, लबदि ओसवाल, खुशी पुरोहित, एवं जन समर्पण सेवा संस्था के सभी सदस्य और सत्तीचौरा दूर्गा मन्दिर समित्ति के सभी सदस्य एवं शहर वासी उपस्थित थे..

Related Articles

Back to top button