छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

आदर्श इस्पात ग्राम पहंडोर में स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन

भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व विभाग द्वारा अपने आदर्श इस्पात ग्रामों में निर्माण कार्य, शिक्षा, पर्यावरण, चिकित्सा व स्वास्थ्य के क्षेत्र में अनेक योजनाओं का क्रियान्वयन किया जाता है। इसी तारतम्य में मंगलवार को आदर्श इस्पात ग्राम पहंडोर में ग्रामीण महिलाओं व विद्यालयीन छात्राओं के स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता हेतु शिविर का आयोजन किया गया। शासकीय हाईस्कूल में आयोजित इस कार्यक्रम में उप महाप्रबंधक (सीएसआर) श्रीमती अताशी प्रमाणिक मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीमती अताशी प्रमाणिक ने अपने सारगर्भित सम्बोधन में उपस्थित महिलाओं व छात्राओं से महिला स्वास्थ्य के विषय में जागरूक होने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि स्त्री स्वास्थ्य संबंधी बहुतेरे विषयों पर विभाग नये विचार व योजनाओं के साथ कार्यरत् है। उन्होंने आगे कहा कि नारी स्वास्थ्य व सशक्तीकरण के माध्यम से ही परिवार, ग्राम और देश में विकास की नई धारा प्रवाहित होती है।  कार्यक्रम में कक्षा 6 वीं से 12 तक की छात्राएँ, शिक्षिकाएँ व ग्रामीण महिलाएँ  उपस्थित थीं। इस अवसर पर उपस्थित 120 प्रतिभागी महिलाओं व छात्राओं को स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता प्रदान करते हुए स्व-सहायता समूह अनुभूति के प्रतिनिधियों ने अपने विचार व्यक्त किए।

कार्यक्रम के प्रारंभ में विद्यालय के प्राचार्य के के आदिल ने स्वागत सम्बोधन किया। विशेष अतिथि ग्राम सरपंच गजेन्द्र मढ़रिया ने सीएसआर विभाग के इस पहल को प्रेरणादायी व स्वागत योग्य बताया। इस अवसर पर अनुभूति संस्था ने उपस्थित महिलाओं व छात्राओं को सेनेटरी नेपकिन का नि:शुल्क वितरण किया तथा इसके निर्माण की सहज प्रक्रिया बतायी।

इस अवसर पर सीएसआर विभाग के प्रबंधक प्रेमेन्द्र जैन व समन्वयक, उप प्रबंधक  राजेश शर्मा ने कार्यशाला की उपादेयता पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन सुप्रियो सेन ने किया। जबकि विभाग की ओर से श्रीमती मोहनिका ताम्रकार एवं इकबाल रज्जाक ने सहयोग प्रदान किया।

ये भी देखें 

Related Articles

Back to top button