छत्तीसगढ़

जिले में पढ़ना लिखना अभियान अंतर्गत मार्च 2022 तक  लक्ष्य पूर्ति हेतु कुशल प्रशिक्षकों का एक दिवसीय प्रशिक्षणजिले में पढ़ना लिखना अभियान अंतर्गत मार्च 2022 तक  लक्ष्य पूर्ति हेतु कुशल प्रशिक्षकों का एक दिवसीय प्रशिक्षण Till March 2022 under the campaign to read and write in the district One day training of skilled trainers for target fulfillment

जिले में पढ़ना लिखना अभियान अंतर्गत मार्च 2022 तक
लक्ष्य पूर्ति हेतु कुशल प्रशिक्षकों का एक दिवसीय प्रशिक्षण
नारायणपुर 06 जनवरी  2022- कलेक्टर श्री धर्मेश कुमार साहू एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री पोषण लाल चन्द्राकर के कुशल मार्गदर्शन एवं जिला शिक्षा अधिकारी श्री जी. आर. मण्डावी के संचालन में पढ़ना लिखना अभियान अंतर्गत आज 6 जनवरी 2022 को शत प्रतिशत मोहल्ला साक्षरता कक्षा संचालन हेतु एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन राज्य से प्रशिक्षित स्त्रोत व्यक्तियों श्री सजीव मण्डल एवं श्रीमती संजना पाल द्वारा कुशल प्रशिक्षकों का प्रशिक्षण कराया गया। उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम हेतु जिले में एक प्रशिक्षण केन्द्र शासकीय प्राथमिक पाठशाला प्लाटपारा (ई साक्षरता केन्द्र) को बनाया गया, जिसमें 10 कुशल प्रशिक्षकों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। पढ़ना लिखना अभियान अंतर्गत नारायणपुर जिले को 6068 का लक्ष्य दिया गया था जिसमें से 30 सितम्बर 2021 को आयोजित महापरीक्षा अभियान में 4046 शिक्षार्थी महापरीक्षा अभियान में शामिल हुये, शेष बचे असाक्षरों को मार्च 2022 तक साक्षर किये जाने लक्ष्य दिया गया है। लक्ष्य पूर्ति हेतु प्रशिक्षित कुशल प्रशिक्षकों द्वारा वार्ड / ग्राम पंचायत के स्वयसेवी शिक्षको को शत प्रतिशत मोहल्ला साक्षरता कक्षा का संचालन कोविड 19 के नियमों का पालन करते हुए अध्यापन कार्य कराये जाने हेतु प्रशिक्षण दिया जायेगा। उक्त प्रशिक्षण में जिले से महेन्द्र देहारी सहायक जिला परियोजना अधिकारी, श्री अमर सिंह नाग खण्ड स्त्रोत समन्वयक विकासखण्ड नारायणपुर एवं स्त्रोत व्यक्ति उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button