ब्रेकिंग न्यूज़: तारेगाँव जंगल मे आटो पार्टस और रिपरिंग सेंटर की दुकान में आग लग जाने से लाखों की सामान जलकर खाक हो गया

तारेगाँव जंगल मे आटो पार्टस और रिपरिंग सेंटर की दुकान में आग लग जाने से लाखों की सामान जलकर खाक हो गया
थाना – तरगेव जंगल जिला कबीरधाम छ.ग. दुकान मालिक ने थाना में किया शिकायत जन – धन की हनी होने कि सूचना देने वाले। अथवा विषयांतर्गत लेख है
कि सहेस मरद पिता महरसिंह मरद तरगेव जंगल, थाना तरेगॉव जंगल, जिला कबीरधाम छ.ग, का निवासी हूँ। जो कि विगत 10 वर्षों से दुकान संचालन कर रहा है। जो 03 जून 2020 को रात्रि लगभग 09:00 बजे दुकान में अचानक आग लग गई जिसे गाँव के सहकर्मी के द्वारा आग को बुझाया गया तब तक अंदर रखे समान पूरी तरह जल गया। समान अंदर में इस प्रकार था – बीस हजार रुपये पैसा, 02 मोटर सायकल, वेल्डिंग मशीन, कंप्रेसर मशीन, 2 नग मोटर सायकल का इंजन, ट्यूब टायर व आटो रिपेरिंग की संपूर्ण सामान जल कर राख हो गए जिनकी अनुमानित लागत लग भग 6/6 लाख की हनी हो गई है।
सबका संदेश न्यूज़ बोड़ला
09111212085