देश दुनिया

एक ही शहर में दो पत्नियों के साथ रह रहा था शख्स, दोनों से बच्चें भी हुए, पहली बीवी को शक हुआ और फिर.The man was living in the same city with two wives, both had children, first the wife got suspicious and then.

सोनीपत. हरियाणा के सोनीपत (Sonipat) जिले में एक युवक द्वारा दो शादियां (Marriages) करने का मामला सामने आया है. युवक अपनी दोनों पत्नियों के साथ अलग-अलग फ्लैट में रह रहा था. वह समय निकालकर दोनों के पास आता जाता था. उसने इस बात की भनक तक अपनी पहली पत्नी (Wife) को लगने नहीं दी. दोनों पत्नियों से उसको बच्चे भी हैं. लेकिन शक होने पर पहली पत्नी ने उसको पकड़ लिया तो अब वो उसे जान से मारने की धमकी दे रहा है. पीड़िता ने इस मामले में पुलिस (Police) को शिकायत दी है. शिकायत के आधार पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पुलिस को दी शिकायत में हाल में वह मुरथल स्थित एक सोसायटी में रहती है. उसकी शादी 2004 में रविंद्र मान के साथ हुई थी. शादी के बाद उनकी आठ साल की बच्ची है. लंबे समय से दोनों बच्ची के साथ खुशी से रहते आ रहे थे. पीड़िता ने बताया कि उसने पति ने उन्हें समय देना बंद कर दिया था. काम का बहाना बनाकर वो घर से चला जाता था. जब उसे शक हुआ तो एक दिन उसने पति का पीछा किया. पीछे करते हुए वह सेक्टर-23 में पहुंची. जहां उसका पति व दूसरी महिला मिली.जब उसने इस बात की जांच की तो पता चला की वह उसकी दूसरी पत्नी है. जिससे उसके दो बच्चे हैं. जो शहर के निजी स्कूल में पढ़ते हैं. स्कूल से जानकारी मिली कि बच्चे के पिता का नाम रविंद्र लिखा हुआ है. इस संबंध में जब उसने अपने पति रविंद्र से बातचीत की तो वह मामले को टालने लगा. जब उसने उसके पुख्ता सबूत उसके सामने रखे तो उसे धमकी देने लगा.

पीड़िता ने लगाए ये आरोप

पीड़िता ने आरोप लगाया कि उसका पति उसकी बेटी व उसकी हत्या करना चाहता है. मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक को अवगत करवाया. पुलिस अधीक्षक के आदेश पर मुरथल थाना पुलिस ने इस संबंध में आरोपित के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया हैं. पुलिस ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही हैं. जल्द आरोपित को काबू कर आगामी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी.

Related Articles

Back to top button