संकुल स्तरीय शाला सुरक्षा प्रशिक्षण तिलई मे हुआ प्रारंभ संकुल केन्द्र तागा तिलई के शिक्षक ले रहे शाला सुरक्षा प्रशिक्षण

स्कूल खुलने के पहले शाला स्तर पर बच्चो की सुरक्षा सुनिश्चित करने मुख्यमंत्री शाला सुरक्षा कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसमे विकासखण्ड प्रशिक्षण के बाद अब संकुल स्तर पर शिक्षको को शाला सुरक्षा का प्रशिक्षण दिया जा रहा है जिसमे तिलई व तागा संकुलो के शिक्षको को एक साथ शा उमा तिलई मे मास्टर ट्रेनर संकुल समन्वयक जीवन लाल यादव शिक्षिका मधु कारकेल ,खमेलाल धीवर ,अनुभव तिवारी संकुल समन्वयक तागा के व्दारा दिया जा रहा है प्रशिक्षण का शुभारम्भ संकुल प्राचार्य डीके सोनी ,व तिलई संकुल प्राचार्य केके राठौर के व्दारा किया गया पहले दिन शाला सुरक्षा के तहत स्कूलो मे बच्चो को आपदा प्रबंधन की जानकारी देने की बात शिक्षको को बताई गई मास्टर ट्रेनर जीवन लाल यादव ने सभी शिक्षको को बताया की किसी भी प्राकृतिक आपदा जैसे भूकंप बिजली कडकना एैसी स्थितियो मे बच्चो को किन विधियो के व्दारा खुद को बचाना है इसके लिए अभी से तैयारी शुरू कर दिया जावे तागा समन्वयक अनुभव तिवारी ने यातायात के संबंध मे जानकारी देते हुए बताया की कई स्कूल मुख्य सडक मार्ग पर स्थित होते है जिसमे बच्चे तेजी से दौड कर सडक के बीच चले जाते है और अकारण दुर्घटना ग्रस्त हो जाते है एैसे स्थितियो मे स्कूलो मे यातायात के नियमो की जानकारी के साथ बच्चो को सडक मे जाने से रोकना व समझाना अत्यंत आवश्यक है मास्टर ट्रेनर मधु कारकेल ने महिला शिक्षिकाओ को छात्राओ की सुरक्षा कैसे करे इस पर व्याख्यान दिया सहायक शिक्षक खमेलाल धीवर ने प्रत्येक स्कूलो मे आपदा प्रबंधन समिति का गठन कर बच्चो के लिए प्रत्येक शनिवार सुरक्षा दिवस मनाने की विधि को विस्तार से समझाया इस अवसर पर ओ पी मान्सर पौना ,गीता प्रसाद कौशिक तिलई ,अरविन्द यादव गढोला ,सुरेश साहू अमरताल ,शिव कौशिक मुरलीकंजी ,फणेन्द्र भूषण तागा ,दीपक कौशिक ,धीरही सर अमरताल ,तुलाराम कौशिक तिलई ,रविशंकर कौशिक तागा भगवान चरण कौशिक पौना गणेश राम चौहान मुरलीकंजी सहित शिक्षक शिक्षिकाएँ उपस्थित रहे