शिक्षाविद आईपी मिश्रा और सविता मिश्रा ने की देहदान की घोषणा
भिलाई। छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध शिक्षा विद गंगाजली शिक्षण समिति के चेयरमेंन आई.पी. मिश्रा की पत्नी गंगाजली शिक्षण समिति की कार्यसमिति सदस्य श्रीमती सविता मिश्रा ने आज नवदृष्टि फाउंडेशन के सदस्यों को अपने देहदान की वसीयत सौप कर देहदान की घोषणा की। श्रीमती सविता मिश्रा के पति आई पी मिश्रा,पुत्री मनीषा शर्मा, दामाद दीपक शर्मा, पुत्रवधु जया मिश्रा, स्वरूपा नन्द सरस्वती महाविद्यालय की प्रिंसिपल श्रीमती हंसा शुक्ला देहदान की वसीयत के साक्षी बने, श्रीमती सविता मिश्रा ने कहा की मेरी इच्छा है की मेरी मृत्यु के पश्चात मेरी देह श्री शंकराचार्यमेडिकल कॉलेज के विद्यार्थियों के रिसर्च के काम आये, प्रवीण तिवारी ने कहा की श्रीमती सविता मिश्रा के इस निर्णय से समाज में सकारत्मक सन्देश जायेगा व् लोगो में देहदान के प्रति जागरूकता बढ़ेगी। कुलवंत भाटिया ने जानकारी दी की देहदान प्रक्रिया में आस्था फाउंडेशन के प्रकाश गेडाम का सहयोग उनकी संस्था को हमेशा मिलता है। श्रीमती सविता मिश्रा ने नव दृष्टि फाउंडेशन के प्रवीण तिवारी,कुलवंत भाटिया,राज आढ़तिया,हरमन दूलाइ को देहदान की वसीयत सौंपी।
यह भी देखे….