छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

चोर व खरीददार चढ़े पुलिस के हत्थे, 16 हजार का सामान बरामद

 

दुर्ग। रानीतराई थानांतर्गत ग्राम औसर से जनरेटर की बैटरी व अन्य सामानों के चोरी के मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है। इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों में जागेन्द्र उर्फ मोलू 22 वर्ष पिता टेमन सिंह ठाकुर, जीतू ठाकुर 20 वर्ष पिता संतानू ठाकुर ग्राम औसर निवासी के खिलाफ धारा 379 के तहत कार्यवाही की गई है, जबकि चोरी का सामान खरीदने वाले मनीष यदु 24 वर्ष पिता पुनउराम यदु ग्राम डिधारी निवासी को धारा 411 के तहत आरोपी बनाया गया है। आरोपियों के निशानदेही पर पुलिस ने 16 हजार कीमत के चोरी के सामान बरामद कर लिए गए है। आरोपियों को पुलिस द्वारा न्यायालय में पेश करने की तैयारी है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक प्रार्थी गौरव सिंह राजपूत पिता पवन सिंह राजपूत 23 वर्ष नौवस्ता थाना लालगंज जिला रायबरेली(उ.प्र.) निवासी ने रिपोर्ट दर्ज कराया था कि 27 जून को ग्राम औसर में रोड कांक्रीट का काम चल रहा था। रोड किनारे जनरेटर एवं अन्य सामान रखे हुए थे। जनरेटर में लगा हुआ बैटरी एवं अन्य सामान कीमती 16 हजार रु. को अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। रिपोर्ट पर थाना रानीतराई में धारा 379 भादवि कायम कर आरोपी की पतासाजी शुरु की गई। पतासाजी हेतु पुलिस अधीक्षक प्रखर पांडेय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(ग्रामीण) दुर्ग, लखन पटले के मार्गदर्शन एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पाटन राजीव शर्मा के नेतृत्व में उसनि राधेश्याम ध्रुव एवं थाना रानीतराई स्टाफ की टीम गठित कर आरोपी का पता तलाश किया गया। इस दौरान शंका के आधार पर आरोपी जागेन्द्र उर्फ मोलू पिता टेमन सिंह ठाकुर 22 वर्ष एवं जित्तू ठाकुर पिता संतानू ठाकुर 20 वर्ष औसर थाना रानीतराई को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि ग्राम औसर के जनरेटर में लगी बैटरी एवं अन्य सामान जुमला कीमत 16 हजार को एक माह पूर्व चोरी कर ग्राम औसर के तालाब किनारे बेसरम झाड़ में छुपाया है। एक सप्ताह पूर्व मनीष पिता पुनउराम यदु 24 वर्ष डिधारी थाना रानीतराई के पास बेच दिया है। जिससे एक नग पावर बैटरी को बरामद किया गया। जिसके खिलाफ 411 भादवि के तहत कार्यवाही की गई है।

यह भी देखे ….

Related Articles

Back to top button