Uncategorized

*कलेक्टर के मौखिक आदेश पर पूरे ज़िलेभर में बंद रही धान खरीदी की प्रक्रिया, तीन दिनों से खरीदी प्रभावित होने पर किसान हुए परेशान*

*बेमेतरा:-* ज़िला कलेक्टर सन्दीप विलास भोसकर के मौखिक आदेश पर विगत कल सोमवार को दिनभर ज़िले के समस्त सेवा सहकारी समितियों के धान खरीदी केंद्रों में खरीदी प्रक्रिया बन्द रही। जिसके कारण विगत तीन दिनों से जारी व्यवस्था के कारण किसान बन्धु परेशान एवं हलाकान है।

बताया जा रहा है कि ज़िलभर के अधिकांश सोसायटियों में अभी धान बेचने के लिए काफी तादाद में किसानों को टोकन जारी हुआ है। जबकि आकस्मिक बारिश एवं मौसम में नमीपन के कारण खरीदी प्रक्रिया विगत तीन दिनों से प्रभावित नज़र आ रही है।हालाँकि कल सोमवार को समस्त समितियों को कलेक्टर द्वारा खरीदी बन्द रखने का मौखिक आदेश मौसम के कारण जमीन एवं फड़ के गीला होने के कारण ही फैसले लिए गए है। जिससे कृषि प्रधान ज़िला में एक बार फिर किसानों को चिन्ता में डाल दिया है, क्योंकि अभी भी काफी संख्या में किसान अपने धान को बेच नही पाए है और टोकन प्रक्रिया के तहत अपनी बारी का इंतज़ार कर रहे है, जिनके लिए वर्तमान परिस्थितियां बड़ी आफत बनकर सामने नज़र आ रही है।

Related Articles

Back to top button