देश दुनिया

देसी पत्रकार करमू को चंडीगढ़ पुलिस ने किया गिरफ्तार, मास्क न पहनने और काम में बाधा डालने का आरोप Desi journalist Karmu arrested by Chandigarh Police, accused of not wearing a mask and obstructing work

चंडीगढ़. हरियाण की राजधानी चंडीगढ़ में पुलिस ने देसी पत्रकार के नाम से मशहूर करमू को गिरफ्तार (Desi Journalist Karmu Arrested) किया है. देसी पत्रकार करमू पर आरोप है कि वह कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) और मास्क को लेकर लोगों में गलत बातें प्रसारित कर रहे हैं. हाल ही में करमू ने नरवाना में एक डॉ देवेंद्र भलारा का इंटरव्यू किया था. जिसमें डॉ देवेंद्र भलारा ने दावा किया था कि मास्क जरूरी है या नहीं. इस इंटरव्यू में कोरोना वैक्सीन पर भी सवाल उठाये गए थे. करमू पर आरोप है कि उसने मास्क नहीं पहना था. वहीं पुलिस के काम में बाधा डालने के आरोप में उसे गिरफ्तार किया गया है.

वहीं पुलिस ने देसी पत्रकार करमू के साथ डॉ देवेंद्र भलारा को भी गिरफ्तार किया है. फिलहाल दोनों को गिरफ्तार कर चंडीगढ़ के सेक्टर 39 पुलिस चौकी में ले जाया गया है. देसी पत्रकार करमू के साथी पत्रकार देसी पत्रकार धरमु ने इसे पत्रकारों की अभिव्यक्ति के ऊपर सरकार का कुठारघात बताया है.

फिलहाल करमू के पक्ष में चौकी में लोगों की भारी भीड़ जमा है. लोगों की मांग है कि देसी पत्रकार करमू और डॉ देवेंद्र भलारा को फौरन रिहा किया जाए. आपको बता दें देसी पत्रकार करमू अपनी खड़ी बोली वाली पत्रकारिता की वजह से हरियाणा में मशहूर हैं. सोशल मीडिया पर उनके लाखों फोलोअर्स हैं. यहीं वजह है कि उनकी गिरफ्तारी की सुचना मिलते ही लोग सेक्टर 36 पर एकत्र हो गये हैं.

Related Articles

Back to top button