14 जनवरी को भारत आ रहा है OnePlus 9RT और OnePlus Z2 TWS, लॉन्चिंग से पहले फीचर्स आए सामनेOnePlus 9RT and OnePlus Z2 TWS coming to India on January 14, features revealed before launch
वनप्लस 9RT और वनप्लस बड्स Z2 TWS (OnePlus 9RT and OnePlus Z2 TWS) को भारत में 14 जनवरी, शाम 5 बजे लॉन्च किया जाएगा. कंपनी ने इसका ऐलान अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर किया है. कंपनी ने पहले लॉन्च के लिए टीज़र शेयर किया था, जो कि दो अलग-अलग ट्वीट में मोर्स कोड में एन्क्रिप्टेड था. वनप्लस 9RT और वनप्लस Buds Z2 चीनी बाज़ार में अक्टूबर 2021 में पेश किए गए थे, और अब प्रोडक्ट्स की लॉन्च डेट कंफर्म हो गई है, इसका Notify Me पेज भी लाइव हो गया है.वनप्लस ने ये भी बताया है कि जो लोग नोटिफाई Me ऑप्शन पर जाएंगे, वह वनप्लस 9RT या OnePlus Buds Z2 जीत सकते हैं. वनप्लस इंडिया ट्विटर अकाउंट ने पहले प्रोडक्ट लॉन्च को टीज़र वीडियो के ज़रिए कंफर्म किया था.
OnePlus 9RT के स्पेसिफिकेशंस…
इस फोन में 6.62 इंच का OLED डिस्प्ले दिया गया है. इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz का है. ये फोन HDR10+के साथ आता है. ये लेटेस्ट फोन स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर के साथ आएगा. ये फोन 12 GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया गया है.