छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

भव्य रूप में मनेगा आज विश्व आदिवासी दिवस

दुर्ग। समाज सेवी थान सिंह मण्डावी ने बताया कि विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर 9 अगस्त  को समाज के लोगों ने इसे भव्य रूप से मनाने का संकल्प लेते हुए कला-संस्कृति का प्रदर्शन का निर्णय लिया है।  इस दिन सभी सगाजन कंचना धुरवा सिविल लाईन में सुबह 10 बजे एकत्रित होकर झॉकी के साथ आदिवासी जनजागृति रैली पटेल चौक तक निकाली जावेगी एवं कचना धुरवा के परिसर गोड़वाना भवन में सभा का आयोजन किया जायेगा। कार्यक्रम का उद्देश्य समस्त आदिवासी समाज में जनजागृति के साथ एक सूत्र में पिरोना है।

इस आयोजन को भव्य रूप देने हेतु प्रमुख रूप से राकेश ठाकुर, ममता अरमो, महावीर ठाकुर, तुलसी ठाकुर, गजराज नेताम, उषा मंडावी, उषा ठाकुर, लता ठाकुर, सोनू ठाकुर, सरोज नेताम महेष्वरी ठाकुर सहित विभिन्न सामाजिक संगठन का सहयोग केसाथ तैयारी में लगा हुआ है एवं आसपास के गॉवों से आदिवासी गोड़ समाज के लोग उपस्थित रहेंगे ।

यह भी देखे…..

Related Articles

Back to top button