छत्तीसगढ़
सोनपुरी से भुड़कुड़ा (ब्लॉक कवर्धा ) जर्जर मार्ग के निर्माण हेतु होगा चक्का जाम There will be a traffic jam for the construction of a dilapidated road from Sonpuri to Bhudkuda (Block Kawardha)
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2022/01/IMG-20220103-WA0008.jpg)
सोनपुरी से भुड़कुड़ा (ब्लॉक कवर्धा ) जर्जर मार्ग के निर्माण हेतु होगा चक्का जाम
सोनपुरी से भूड़कूड़ा मार्गो की हालात एकदम जर्जर है बरसात हो या अन्य मौसम पैदल चलना असम्भव है, मार्ग पर किसी ने ध्यांन आकर्षित नहीं किया. आज भी उस रास्ते से किसी इमरजेंसी में आने जाने में असम्भव हो
जाता है,उसके अलावा यह मार्ग आस पास के कई गाँवो के आने जाने के लिए मुख्य मार्ग है, अन्य मार्ग में काफ़ी घूमकर जाना पड़ता है,और जो अन्य मार्ग है अति जर्जर हालात में है अतः इस मार्ग को निर्माण कराने के उद्देश्य से एवं प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में जुड़वा कर तत्काल निर्माण कार्य सुरु कराने के उद्देश्य से सोनपुरी भुरकुंडा..नवागांव…लिटीपुर… एवं अन्य गांव के आम किसान ग्रामवाशी मिलकर मुख्य मार्ग इंदौरी में सड़क पर बैठकर जल्द घेराव करेंगे