डेट पर देने पड़े खाने-पीने के पैसे, तो गर्लफ्रेंड को छोड़कर भाग गया लड़का Had to give money for food and drink on a date, then the boy ran away leaving his girlfriend
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2022/01/date-issue-16411336703x2-1.jpg)
डेटिंग (Dating App) के ज़रिये आजकल लड़के-लड़कियां किसी को भी समझने की कोशिश करते हैं, ताकि वे आगे की ज़िंदगी के लिए उससे मेलजोल बढ़ा सकें. हालांकि डेट कभी अच्छी होती है, तो कभी बुरी भी हो जाती है. एक लड़की डेट पर गई, तो उसके साथ भी ऐसी ही कुछ अजीब घटना हुई, जो उसने सोशल मीडिया पर शेयर कर दी.
निक नाम की लड़की ने अपने टिकटॉक अकाउंट (TikTok Account) से एक शॉर्ट वीडियो के ज़रिये बताया है कि उसकी डेट किस तरह खराब हो गई. उसने बताया है कि एक लड़के के साथ पहली ही डेट में उसे कुछ ऐसा अनुभव मिला कि वो अब दोबारा उससे मिलना नहीं चाहेगा. हालांकि यहां लड़का भी लड़की से फिर मिलने को राज़ी नहीं है.
लड़के को चुकाना पड़ा खाने का बिल
@_nikk1 नाम के अकाउंट से लड़की ने बताया है कि वो जोश नाम के एक लड़के साथ डेटिंग ऐप के ज़रिये मिली और उसके साथ डेट पर गई. उसका पूरा दिन अच्छा गया और उन्होंने करीब 6 घंटे एक साथ बिताए. पहले तो लड़के ने एक जगह पर रिज़र्वेशन कर रखा था, जहां वे दोनों मिले और खाना खाया. फिर उन्होंने दूसरे रेस्टोरेंट में जाकर कुछ और खाया और कुछ ड्रिंक्स भी लीं. एक अच्छी डेट के बाद वे जब दोबारा मिलने का प्लान कर रहे थे, तो लड़का अचानक ही गायब हो गया. वो निक के मैसेज का रिप्लाई भी नहीं दे रहा था. काफी सस्पेंस के बाद जाकर लड़के ने बताया कि उसे लड़की की ये बात बिल्कुल अच्छी नहीं लगी कि वो डिनर और ड्रिंक के बिल के वक्त वॉशरूम चली गई, ताकि सारा बिल उसे चुकाना पड़े.लोगों ने दिए मिले-जुले रिएक्शन
निक ने बताया कि वो पहली डेट पर उसे ही पेमेंट करने देना चाहती थी, लेकिन उसकी ये मंशा नहीं थी कि उसके पैसे खर्च हों. उसने इस पूरी बातचीत का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है. इस वीडियो को अब तक 1.1 मिलियन लोग देख चुके हैं और उन्होंने इस घटना पर मिली-जुली प्रतिक्रिया दी है. कुछ लोगों ने लड़की को सही बताया है, जबकि कुछ लोगों का कहना है कि लड़के के पास पर्याप्त ट्रस्ट फंड नहीं था.