छत्तीसगढ़

गंदगी के बीच हैंडपंप से पानी भरती हैं महिलाएं

सबका संदेश न्यूज़ छत्तीसगढ़ सुहेला- अंचल के ग्राम सिनोधा की सभी गलियों में गर्मी हो या बरसात, हर गली कीचड़ से भरी रहती है। अभी भरी बरसात में इस गांव का मुख्य सड़क मार्ग जो दो साल पहले ही बनाया गया था और अभी से गांव के भीतर या सड़क कीचड़ व मिट्टी से दलदल सा हो गया है। इस मार्ग पर से प्रतिदिन स्कूली बच्चों को स्कूल आना जाना पड़ता है तथा हर रोज इस कीचड भरे मार्ग पर बच्चे अपनी यूनिफॉर्म व बस्ते के साथ गिर जाते हैं। वहीं वृद्घ महिला व पुरुषों को भी इस मार्ग से निकलने में बहुत ही कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। परंतु इस गांव की उस सड़क को देखने वाला कोई नहीं है।

इस गांव में जरौद भाटापारा मार्ग पर कांजी हाउस के सामने एक हैंडपंप लगा हुआ है जहां पर से यहां के मोहल्ले वासी हर रोज पानी भरते हैं। इस मोहल्ले वासियों का कहना है कि हैंड पंप के सामने गांव के एक कृषक द्वारा घर का गोबर खाद इकट्ठा किया जा रहा है जो बारिश में बहकर हैंड पंप तक आ रहा है जिसके कारण हैंडपंप के आसपास बहुत ज्यादा गंदगी हो गई है तथा हैंडपंप से गंदा व बदबूदार पानी निकल रहा है और हैंडपंप के आसपास कीड़े भी पनप रहे हैं। मोहल्ले वासी तारण दास सोनवानी, सुख चरण बंजारे, रंजीत रात्रे, राजकुमार चेलक, कुंदन बंजारे आदि ने बताया कि हमारे मोहल्ले के हैंडपंप का पानी हम अपने घर के लिए उपयोग करते हैं। उस हैंडपंप के आसपास बहुत ज्यादा गंदगी फैल गई है। हैंडपंप से बदबूदार तथा गंदा पानी निकल रहा है जिसके कारण हमारे परिवार के बच्चे व घरवाले बीमार पड़ रहे हैं। हमें मजबूरी के कारण इस हैंडपंप के पानी का उपयोग करना पड़ रहा है। जबकि इसकी जानकारी हम हमारे पंचायत प्रतिनिधियों को दे चुके हैं उसके बाद भी पंचायत प्रतिनिधि इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं।

यह भी देखें 

विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117

Related Articles

Back to top button