अजब गजब

मुंह पर टेप लगाकर हर जगह जाती है महिला, वैवाहिक जीवन सुधारने के लिए करना पड़ा चौंकाने वाला काम!Woman goes everywhere by putting tape on her mouth, had to do shocking work to improve married life!

शादी के बाद कपल्स को अपने पार्टनर के हिसाब से एडजस्ट करना ही पड़ता है. कई बार लोग सोचते हैं कि रिश्ते में सिर्फ एक आदमी ही एडजस्ट करे और दूसरा अपने तौर-तरीकों के अनुसार ही चले तो फिर रिश्ते में दरार आने लगती है. कई बार लोग रिश्ते सुधारने के लिए ऐसे एडजस्टमेंट भी कर लेते हैं जिसे जानकर लोग दंग रह जाते हैं. हाल ही में एक महिला ने भी अपनी शादी को बचाने के लिए बेहद अजीबगोरीब काम किया. उसने अपने मुंह पर टेप (Woman Taped Mouth to Save Marriage) लगाना शुरू कर दिया.ब्रिटेन (Britain Woman Tape Mouth) की 33 वर्षीय जेन टैरेंट (Jane Tarrant) अपने 39 साल के पति और बच्चे के साथ रहती हैं. उन्हें एक बेहद विचित्र समस्या थी जिसके कारण उनके पति परेशान हो चुके थे. अपनी अजीबोगरीब समस्या (Weird Health Issue) के चलते उनके वैवाहिक जीवन में भी समस्याएं खड़ी हो रही थीं. तब जेन ने खुद पर काम करने का फैसला किया जिससे उनकी समस्या दूर हो सके. चलिए आपको बताते हैं कि जेन को क्या परेशानी थी

Related Articles

Back to top button