*प्रदेश प्रवक्ता ने लोगों को कोरोना से सावधानी बनाएं रखने कि अपील की*
जिले में मिल चुके हैं ओमिक्रॉन के कई पॉजिटिव मरीज
प्रदेश प्रवक्ता व प्रभारी छत्तीसगढ़ योग आयोग ज्योतिष कुमार ने प्रदेश वासियों को कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील की
गौरतलब है कि प्रदेश में हाल ही में कई लोग विदेश से लौटे हैं. इनमें से छत्तीसगढ़ में ओमिक्रॉन वैरिएंट सामने आ रहे है
देश के विभिन्न हिस्सों में लगातार कोविड-19 के संक्रमित मरीजों का मिलना जारी है। जिले में भी कई मरीजों की मिलने की पुष्टि हो चुकी है। बावजूद इसके भीड़-भाड़ वाले कई इलाकों में कोविड नियमों की धड़ल्ले से अनदेखी की जा रही है। जबकि सभी इस बात से अवगत हैं कि थोड़ी सी चूक बड़ी परेशानी की सबब बन सकती है। न्यू ईयर को शहर के पार्क मॉल जंक्शन सहित बस स्टेशनों पर भी लोग बिना मास्क व सोसल डिस्टेंसिंग के दिखे। जानकारों की मानें तो कोविड की तीसरी लहर आएगी और प्रभावित भी करेगी। लेकिन सतर्कता और जागरूकता से इससे काफी हद तक बचा जा सकता है। लोगों को अपने दायित्वों को समझना होगा और कोविड नियमों का पालन करना होगा। एक संक्रमित मरीज न सिर्फ स्वयं बल्कि अपने पूरे परिवार व पूरे समाज को संक्रमित कर सकता है। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को कोविड नियमों का हर हाल में पालन करना आवश्यक है। स्वास्थ्य विभाग कोविड के तीसरे लहर को लेकर पूरी तरह सर्तक है। जिले में मरीजों के लिए व्यवस्थाएं और आवश्यक दवाईयां उपलब्ध कराने में जुटा है