दुर्घटनाओं को निमंत्रण देता तिल्दा रोड में बने बाइपास का ओवरब्रिज
सबका संदेश न्यूज छत्तीसगढ़ सिमगा- सिमगा-तिल्दा मार्ग पर बाइपास में बने ओवरब्रिज शुरू से ही परेशानी का सबब बना हुआ है। ओवरब्रिज में भारी वाहनों को मोड़ने में परेशानी होती है तो वहीं अंदर पानी भरने से गड्ढे में बाइक फंस रहे हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रायपुर से सिमगा सिक्स लेन व सिमगा से बिलासपुर फोर लेन सड़क का निर्माण जारी है। वहीं सिमगा से तिल्दा मार्ग के बीच में फोर लेन सड़क में ओवरब्रिज का निर्माण किया गया है। फोरलेन सड़क बनाने का ठेका एलएंडटी कंपनी को दिया गया है लेकिन ठेकेदार द्वारा निर्माण के दौरान ओवरब्रिज के नीचे सड़क को खोद दिया गया लेकिन दो महीने बीतने के बाद भी उसे पाटा नहीं गया है। मार्ग में चलने वाले राहगीर व दो पहिया वाहन इस गड्ढे में गिर कर घायल हो रहे हैं। बारिश होने पर ओवरब्रिज के अंदर सड़क में पानी भर जाता है जिससे राहगीरों व छोटे बड़े वाहन चालकों को गड्ढे में पानी भर जाने से दिखाई नहीं देता तथा उक्त गड्ढे में गिरने से लोग घायल हो रहे हैं। लेकिन गड्ढे को पाटने ना ही प्रशासन और न ही सड़क निर्माण के ठेकेदार ध्यान दे रहे हैं। अभी तक केवल छोटी मोटी दुर्घटना ही घटी है शायद इन्हें बड़ी घटना का इंतजार है। यही नहीं दोपहर व रात में ओवरब्रिज में मवेशियों का जमावड़ा भी लगा रहता है जिससे दुर्घटना की आशंका हमेशा बनी रहती है। यहां यह बताना लाजमी है कि उक्त ओवरब्रिज में ही सिमगा ट्रेफिक पुलिस की ड्यूटी रहती है।
दूसरी ओर बड़े-बड़े वाहनों जैसे ट्रकें व बसों को दूसरी दिशा में जाने के लिए वाहन को मोड़ने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है क्योंकि यहां पर सड़क सकरी हो गई है। इससे पूर्व में भी अनेकों बार यहां दुर्घटनाएं घट चुकी हैं लेकिन प्रशासन व एलएंडटी कंपनी के ठेकेदार इससे सबक नहीं ले रहे हैं।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117