
सिख समाज ने गुरु घर मे नाम सिमरन कर मनाया नया अंग्रेजी साल
नये साल 2022के आगमन मे
*सिख समाज अपने युवा को गुरु घर से जोड़ने के लिये ये उपराला हर साल 31 दिसंबर में करती है जिसे सिख युवा गुरु घर से जुड़े और दूसरे व्यसनों से बचे इसके लिये अकाल तख्त साहेब के आदेश से लगातार 10 सालों से लगातार 31 दिसम्बर को गुरु घर मे नाम बानी के प्रोग्राम कराकर युवा बुजुर्ग और् महिलाये सत्संग करते हुवे मिल जुलकर नये साल का आगमन करते है और देशऔर प्रदेश और समाज की खुश हाली की अरदास करते है