Uncategorized

*खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा विभिन्न गतिविधियों का हुआ आयोजन*

बेमेतरा:- बेमेतरा जिला प्रशासन तथा खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा जिला स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन किया गया हरेली के गेड़ी चाल से लेकर दिपावली का सुआ नाचा करमा से लेकर दिसम्बर मे गुरूघासी दास के पंथी तक लोग झूमते नजर आये भरथरी पण्डवानी के जीवन गायकी तो दुसरे तरफ बौद्धिक स्पर्धा में तात्कालिन भाषण वाद-विवाद क्विज जैसे स्पर्धा रखे गये।

कही एकांकी नाटक से छत्तीसगढ़ी संस्कृति का प्रसार तो कही कबड्डी और खो-खो की गुंज और ताल जिले में शास्त्रीय गायन और नृत्य में भी कलाकारों ने दर्शको का मन मोह लिया। युवा महोत्सव हेतु सिंघौरी में बौद्धिक स्पर्धा क्विज, तात्कालिक भाषण, वाद-विवाद चित्रकला, निबंध तथा तात्कालिक भाषण की प्रतियोगिता रखी गई, स्टेडियम में शारीरिक दक्षता पर आधारित खो-खो कबड्डी फुगड़ी गेड़ी भौरा जैसे स्पर्धा थी वही मुख्य कार्यक्रम टाउनहॉल बेमेतरा में लोकगीत, लोकनृत्य गायन, वादन, व्यंजन, वेशभूषा की स्पर्धा आयोजित की गई। जिला स्तरीय युवा महोत्सव में जिले के चारो विकासखण के लगभग एक हजार कलाकारो ने अपनी पूरी लगन और दक्षता के साथ प्रतियोगिता में हिस्सा लिया जिसमे कुछ जीतने में कामयाब हुए तो कुछ नयी सीख लेकर गये।

पुरस्कार एवं समापन कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष बंशी पटेल, सुमन गोस्वामी, लुकेश वर्मा एवं मनोज शर्मा के आतिथ्य में सम्पन्न किया गया देर शाम तक चले इस कार्यक्रम के उद्बोधन मे- लुकेश वर्मा ने अपनी आशीष वचन में कहा जरूरी नही की हम पढ़ाई से ही आगे बढ़े वरन् संगीत एवं खेल कूद क्षेत्र मे भी बहुत विकल्प है आगे बढ़ने का आप जिस क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहते है उस क्षेत्र में खूब मेहनत करें और अपना और जिला का नाम रोशन करे।

सुमन गोस्वामी-विवेकानन्द के जयंति के अवसर उनके युवा सोच को बढ़ाने के लिए यह आयोजन किया जाता है छत्तीसगढ़ी लोक संस्कृति को बचाने बढ़ाने का यह शासन का बहुत सराहनीय प्रयास है युवा देश के कर्णधार है इस प्रकार अपने उद्वबोधन में कहा। वही मनोज शर्मा ने कहा-इंसान को आगे बढ़ने के लिए अपना लक्ष्य तय करना चाहिये चाहे वहा कोई भी क्षेत्र हो यदि आप खेल कूद के क्षेत्र चुने चाहे संगीत का क्षेत्र हो बस लक्ष्य तय हो ऐसे कलाकार जिन्हे किसी कारण वश मंच न मिला हो उन्हेंमंच प्रदान करने का काम खेल एवं युवा कल्याण कर रहा है। इसी प्रकार बंशी पटेल – मुख्यमंत्री के घोषणा अनुसार छत्तीसगढ़ी संस्कृति को जीवित रखने में यह कार्यक्रम सराहनीय रहा इस कार्यक्रम में जिन्होने जीत दर्ज नही कर पाये उन्हें पुनः प्रयास करने की प्रेरणा देते हुए सभी को बधाई दी।

जिला स्तरीय युवा उत्सव में परिणाम निम्नानुसार रहा -भौरा-प्रथम ओम प्रकाश द्वितीय हेमंत यादव तृतीय रूपेश, गेड़ी चाल-प्रथम भूपत द्वितीय हुमेश, फुगड़ी-प्रथम दामनी साहू द्वितीय मनीषा तृतीय लक्ष्मी प्रजाप्रति, फुगड़ी 40 से उपर श्रीमति कामती ठाकुर, खो-खो बालिका-प्रथम बेरला द्वितीय साजा तृतीय-नवागढ़, खो-खो बालक-प्रथम बेरला द्वितीय बेमेतरा तृतीय नवागढ़, खो-खो 40 से उपर प्रथम साजा, कबड्डी बालक-प्रथम बेरला द्वितीय साजा तृतीय नवागढ़, कबड्डी बालिका-प्रथम बेमेतरा द्वितीय साजा तृतीय नवागढ़, कबड्डी 40 से उपर-प्रथम नवागढ़ द्वितीय साजा, निबंध-प्रथम जानकी द्वितीय योगेश्वर तृतीय भारती टंडन, चित्रकला-प्रथम यशवंत द्वितीय राकेश वर्मा तृतीय किरण सेन, वाद-विवाद-प्रथम मनीषा वर्मा द्वितीय नेतराम तृतीय भुपेन्द्र साहू, तात्कालिक भाषण -प्रथम मनीष वर्मा द्वितीय नीलम देवांगन तृतीय गीतांजलि साहू, क्विज-नीरज निषाद द्वितीय र्इ्रश्वर सप्रे तृतीय तुकेश्वर, एकांकी नाटक-प्रथम बावामोहतरा द्वितीय सुरेश ठाकुर तृतीय आनंदगांव, लोकनृत्य-प्रथम साजा, लोकगीत-प्रथम साजा द्वितीय बेरला तृतीय नवागढ़, सुआ-प्रथम नवागढ़ द्वितीय बेमेतरा तृतीय बेरला, कर्मा – प्रथम नवागढ़, राउत नाचा-प्रथम नवागढ़, पंथी-प्रथम साजा द्वितीय नवागढ़, भरथरी -प्रथम बेमेतरा द्वितीय साजा, ओड़िसी-प्रथम साजा, भरतनाट्यम-साजा, वेशभुषा- प्रथम राजेश्वर साजा, द्वितीय नवागढ़ तृतीय बेमेतरा, पंडवानी -प्रथम बेरला, कत्थक – प्रथम साजा, व्यंजन-प्रथम बबली पटेल द्वितीय रिंकी यादव नवागढ़ तृतीय-अन्नपूर्णा बरेला, शास्त्रीय गायन प्रथम-प्रथम अर्पिता ताम्रकर द्वितीय राजा तंतुवाय, तबला वादन-प्रथम सूर्यकांत द्वितीय-संतोष तृतीय झम्मन नवागढ़, हारमोनियम वादन-प्रथम राजा तंतुआय, लोकनृत्य 40 से उपर-प्रथम बेरला द्वितीय साजा, लोकगीत 40 से उपर-प्रथम साजा द्वितीय नवागढ़, सुआ 40 से उपर-नवागढ़, राउत नाच 40 से उपर ‘-प्रथम नवागढ़, पंथी 40 से उपर प्रथम बेमेतरा द्वितीय नवागढ़, कार्यक्रम में मुख्य रूप से सुनील झा दिनेश, गौतम, शालिनी दुबे, थजल साहू, ईश्वर साहू, अनुपमा तिवारी, विभाषमिश्रा इकेश साहू ,शंकर्षण मिश्रा रोशन साहू, रामगोपाल चंद्राकर प्रतिभा इत्यादि ने निर्णयकों की भूमिका निभाई तथा अजय शर्मा, कमलनाराण, उपेन्द्र सेंगर, प्रदीप भुवाल, रामाधार निर्मलकर, चोवाराम मधुकर, जवाहर कुर्रे मोनिका गोवर्धन, नारायण यादव तुलसी साहू, उमेश साहू पवन साहू, राजेन्द्र साहू मोहन कोसरे, विजय पाण्डेय, सोम प्रभ, खेलराम, भूपेन्द्र वेष्णव, सुनिता साहू , रूचिधु्रव, पूजापुरोहित, नीलम पाण्डेय, पूनम वराड, उमा जटाव, द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने मे विशेष योगदान रहा वही मंच संचालन मनोज बख्शी तथा प्रतिवेदन पठन नागेश्वर तिवारी खेल अधिकारी वही अभार प्रदर्शन संतोष राजपूत द्वारा किया गया।

Related Articles

Back to top button