Uncategorized

*शासकीय प्राथमिक शाला डीहपारा बासीन संकुल केन्द्र मोहगांव विकास खंड साजा में नव वर्ष बडी़ धूमधाम से मनाया गया*

बेमेतरा/साजा:- नव वर्ष पर विद्यार्थियों ने विद्यालय में हर्ष ऊल्लास के साथ कला व नृत्य डांस कर विद्यालय में नव वर्ष धूमधाम से मनाया गया। शासकीय प्राथमिक शाला डीहपारा बासीन संकुल केंद्र मोहगांव संस्था प्रमुख प्रधान पाठक श्री गोपी चरण साहू ने बच्चों को नव वर्ष की बधाई देते हुए बच्चों को कोविड 19 का पालन व स्वच्छता को अपने दैनिक जीवन में शामिल करने के लिए प्रेरित किया। शाला के शिक्षकों ने भी बच्चों को पढाई के प्रति विशेष ध्यान देने की बात कही उक्त अवसर में बालसभा का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने कविता गीत सुनाए व सभी बच्चों को आई कार्ड वितरण किया गया। मध्याह्न भोजन में बच्चों को खीर पुरी दिया गया। उक्त कार्यक्रम प्रधान पाठक श्री गोपी चरण साहू, श्रीमती सीमा रानी देवांगन, श्री शैलेंद्र साहू, शिक्षक श्री डोगेंद्र कुंजाम सहित रसोइया श्रीमती रेखा बाई, श्रीमती जमुना ठाकुर एवं विद्यालय प्रांगण से समस्त विद्यार्थी की उपस्थित रहें।

Related Articles

Back to top button