छत्तीसगढ़
जुनून ग्रुप के प्रोजेक्ट हरियर विद्यालय के अंतर्गत शा.उ.मा.विद्यालय पाहरा में वृक्षारोपण

जुनून ग्रुप के प्रोजेक्ट हरियर विद्यालय के अंतर्गत शा.उ.मा.विद्यालय पाहरा में नीम, गुलमोहर,आर्केशिया, कचनार और करंज जैसे किस्मों के 50 वृक्षों का रोपण किया गया। जिसमें जुनून ग्रुप के संस्थापक रमेश यादव, सह-संस्थापक शंकर सिन्हा, चंद्रशेखर सिन्हा,राजा मानिकपुरी, रविन्द्र सिंह राजपूत,पोषण निर्मलकर, जितेन्द्र यादव,प्रखर पाल,सौरभ गोस्वामी,आकाश पाल और शा.उ.मा.विद्यालय के प्रिंसिपल श्रीमान बेनीराम वर्मा उपस्थित रहे।