छत्तीसगढ़

जिला अस्पताल में पार्किंग का पैसा 10 चिल्हर न होने से सर पर पत्थर मार लहूलुहान कर दिया -Mungeli Due to not having 10 shill of parking money in the district hospital, the head was bled to death

मुंगेली। जिला अस्पताल में पार्किंग का पैसा 10 चिल्हर न होने से सर पर पत्थर मार लहूलुहान कर दिया

 

यह मामला मुंगेली जिला अस्पताल का है जहां संजय दुबे ग्राम धनगाव का रहने वाला हे वह अपने भाई को देखने आया था जो जिला अस्पताल में एडमिट हे
प्राप्त जानकारी के अनुसार वह अपनी गाड़ी मोटरसाइकल को अस्पताल की पार्किंग में खड़ा किया था जाते वक़्त वहा के पार्किंग वसूली करने वाले लड़के द्वारा 10रु मांगा गया संजय दुबे अभी मेरे पास पैसे नहीं हे में बाद आकर दे दूंगा बोला।
जिससे पार्किंग के लड़के ने उनका गाड़ी का चाबी छीनकर गाली गलौज करने लगा बात ही बात इतना बढ़ गया कि वही पड़े इंट से संजय दुबे के सिर पर वार कर दिया जिससे कि उनका सर में गहरी चोट लगी और लहूलुहान हो गया खून निकलते देख पार्किंग के लड़के वहा से भाग खड़े हुए

जिसकी शिकायत संजय दुबे ने थाने आकर की जिला अस्पताल के पार्किंग के दो लड़के के खिलाफ F.I.R दर्ज कराई।
जिसमे थाना प्रभारी विश्वनाथ सिंह द्वारा जल्द से जल्द कार्यवाही करने की बात कही

मनीष नामदेव

Related Articles

Back to top button