छत्तीसगढ़
संभागायुक्त कार्यालय में आज पंजाबी समाज एवं लायंस क्लब के पदाधिकारियों ने संभागायुक्त डाॅ. संजय अलंग से मिलकर उनके द्वारा लिखी गई किताब ‘‘छत्तीसगढ़ के पंजाबी’’ के लिए उनका आभार व्यक्त किया In the Divisional Commissioner’s office today, the officials of Punjabi Samaj and Lions Club met the Divisional Commissioner Dr. He met Sanjay Alang and expressed his gratitude for the book written by him “Punjabi of Chhattisgarh”.
बिलासपुर
31 दिसम्बर 2021
संभागायुक्त कार्यालय में आज पंजाबी समाज एवं लायंस क्लब के पदाधिकारियों ने संभागायुक्त डाॅ. संजय अलंग से मिलकर उनके द्वारा लिखी गई किताब ‘‘छत्तीसगढ़ के पंजाबी’’ के लिए उनका आभार व्यक्त किया।
पंजाबी समाज बिलासपुर के अध्यक्ष श्री जसपाल सेठी ने बताया कि संभागायुक्त डाॅ. अलंग द्वारा लिखी गई किताब ‘‘छत्तीसगढ़ के पंजाबी’’ में पंजाबी समाज की जानकारी को बेहद रोचक तरीके से व्यक्त किया गया है।
इस दौरान लायंस क्लब बिलासपुर के अध्यक्ष श्री अरविंद दीक्षित सहित अन्य लोग मौजूद थे।
भूपेंद्र सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर
बिलासपुर 9691444583