छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

विधायक और महापौर ने बच्चो के पालको से की अपील कहा कोरोना से बचाव के लिए बच्चो को लगवाए टीका

दुर्ग। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आदेशानुसार और विधायक अरुण वोरा की पहल पर 15 प्लस 18 आयु के बच्चों को कोविड 19 संक्रमण से बचाव है टीका। महाअभियान के तहत 03 और 04 जनवरी को शहर के सभी शा.और निजी स्कूलों में कोविड 19 टीकाकरण का शुभारंभ किया जायेगा जिसमे 01 जनवरी 2022 को 15 आयु पूर्ण किये गए बच्चों को दुर्ग सीमान्तर्गत शहर के 42 स्कूलों में टीकाकरण महाअभियान का आयोजन किया जाएगा।

महापौर धीरज बाकलीवाल ने आज एमआईसी मेंबर अब्दुल गनी, ऋषभ जैन, राजेश शर्मा प्रभारी कार्यपालन अभियंता जितेंद्र समैया,संजीव दुबे समेत स्कूल की प्राचार्य मती नीता भट्ट, सुनीता दत्ता के साथ स्कूल परिसर का जायजा लिया। पालक अपने बच्चों को नाश्ता, भोजन करवाकर टीकाकरण सेंटर लाए और बच्चे का आधार कार्ड,राशन कार्ड व स्कूल की आईडी व मोबइल नम्बर साथ ही अधिक जानकारी के लिए स्कूल के प्राचार्यो से संपर्क कर सकते है। शाला त्यागी बच्चे को एवं किशोरी बालिका को 15 प्लस 18 आयु को टीकाकरण किया जाना है।

शहर के 42 स्कूलों में 15 से 18 आयु के 10 छात्र छात्राओं को लगेगा टीका
शहर के 42 स्कूलों में 15 से 18 आयु के लगभग 10 हज़ार छात्र छात्राओं को वैक्सीन लगेगा। इसके लिए 3 जनवरी से महाअभियान टीकाकरण की शुरुआत की जा रही है, इसके लिए आज महापौर धीरज बाकलीवाल आदर्श कन्या स्कूल परिसर पहुँचकर वैक्सीन केंद्र का जायजा लिया,जिससे किसी भी प्रकार का छात्र छात्रों को परेशानियों का सामना न करना पड़े।

महापौर ने कहा लगातार कोरोना संक्रमण के फैलता देखकर अभी वर्तमान में भारत मे ओमिक्रोन के संक्रमणों के रोकथाम हेतु राज्य सरकार द्वारा निर्णय लिया गया है कि नगर पालिक निगम द्वारा वार्डो के घर-घर हर घर मे टीकाकरण अभियान की शुरुवात की गई थी इसकी के तहत अब स्कूलों में भी टीकाकरण किया जाएगा। इस दौरान स्कूल परिसर के स्टॉप पेकराम साहू,ओपी राजपूत,ममता ध्रुव,योगिता देशमुख,अशिता रोहरे मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button