छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

पुरी में पक रही भिलाई और चरोदा महापौर-सभापति की खिचड़ी साथ गए बड़े नेताओं की निगरानी में दोनों निगम के कांग्रेसी पार्षद

भिलाई। भिलाई और भिलाई तीन चरोदा नगर निगम में महापौर और सभापति के लिए एक नाम पर एकजुटता बनाने और क्रास वोटिंग या किसी भी अन्य प्रकार के महापौर और सभापति चुनाव में पार्टी के ही पार्षदों द्वारा आपत्ति या विध्र पैदा न हो इससे बचने के लिए कांग्रेस के संगठन के बड़े नेताओं की निगरानी में भिलाई नगर निगम और भिलाई तीन चरोदा नगर निगम के लिए नवनिर्वाचित कांग्रेस और कांग्रेस को समर्थन देने वाले निर्दलीय पार्षदों को जगन्नाथ धाम पूरी ले जाया गया है। जहां महापौर और सभापति के चुनाव के लिए योजना बन रही है। सूत्रों से यह भी जानकारी मिली है कि कोई भी किसी के कहने पर महापौर और सभापति चुनाव में क्रास वोटिँग न कर सके या कुछ गड़बड़ न हो इसके लिए पूरी गये सभी पार्षदों का मोबाईल भी संगठन ने अपने पास रखवा लिया है।

पार्षदों को कांग्रेस के बड़े नेता अपने घेरे में लेकर उनकी हर गतिविधियों पर रखे हुए हैं नजर बताया जाता है कि भिलाई-चरोदा नगर निगम के कांग्रेसी पार्षदों का दल मंगलवार को पुरी पहुंच गया है। इन सभी पार्षदों को कांग्रेस के बड़े नेता अपने घेरे में लेकर उनकी हर गतिविधियों पर नजर रखे हुए हैं। किसी भी पार्षद को अकेले में मोबाइल फोन पर किसी से बात करने की इजाजत नहीं है। पार्षदों के मोबाइल फोन जप्त कर लिया गया है। जरुरी होने पर साथ मौजूद कांग्रेस के नेता अपने मोबाइल फोन से पार्षदों को परिवार के लोगों से बात करा रहे हैं।

साथ गए कांग्रेस के एक नेता की माने तो अभी तक भिलाई और भिलाई चरोदा नगर निगम के महापौर व सभापति पद के लिए किसी का भी नाम फायनल नहीं किया गया है। कांग्रेस के पार्षदों को हर परिस्थितियों में एकजुटता बनाए रखने की समझाइश दी जा रही है। अंतिम समय में पार्टी हाईकमान के निर्देश पर महापौर और सभापति पद के प्रत्याशियों का नाम सामने लाया जाएगा। संभावित दावेदारों के नाम सामने रख पार्षदों से अलग-अलग रायशुमारी की जा रही है। इस दौरान पार्टी संगठन के निर्णय अनुसार महापौर और सभापति के लिए जो भी नाम सामने आएगाए उसके पक्ष में मतदान करने के लिए सभी पार्षदों को तैयार किया जा रहा है।

ज्ञातव्य हो कि भिलाई नगर निगम के सभी कांग्रेस पार्षद और कुछ निर्दलीय रविवार को ही जगन्नाथ पुरी रवाना हो गए थे। चर्चा थी कि पुरी के बाद पार्षदों को गोवा ले जाया जाएगा। लेकिन अब वे कहीं और नहीं जाएंगे। पुरी से आकर सभी पार्षद 6 जनवरी को शपथ ग्रहण करने के बाद महापौर और सभापति चुनाव में हिस्सा लेंगे। भिलाई-चरोदा के कांग्रेसी पार्षद  23 दिसम्बर को मतगणना के बाद से ही बाहर हैं। कुछ दिन रायपुर में रखने के बाद पार्षदों को भोरमदेव मंदिर में दर्शन कराया गया। फिर सोमवार की रात को उन्हें पुरी रवाना किया गया है। अब 3 जनवरी को महापौर व सभापति चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस पार्षद वापस आ जाएंगे।

Related Articles

Back to top button