शंकराचार्य महाविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय गणित दिवस पर आयोजित प्रदर्शनी का हुआ समापन
भिलाई। श्री शंकराचार्य महाविद्यालय जुनवानी भिलाई के गणित विभाग द्वारा अंतर्राष्ट्रीय गणित दिवस के अवसर पर सी. जी. कॉस्ट द्वारा प्रायोजित प्रदर्शनी के समापन समारोह के मुख्य अतिथि डॉ. मोहन कुमार गुप्ता प्राचार्य बी. आई.टी. दुर्ग थे। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि डॉ. पी. अंजन एस. नायडू प्राचार्य डी. बी. साइंस महाविद्यालय गोंदिया महाराष्ट्र, अन्य अतिथि गणित के विभागाध्यक्ष डॉ. विजय एम. सोनी डी. बी. साइंस महाविद्यालय गोदिया थे। कार्यक्रम के संरंक्षक आई.पी.मिश्रा चेयरमैन गंगाजली शिक्षण समिति भिलाई एवं जया मिश्रा अध्यक्ष गंगाजली शिक्षण समिति भिलाई थे।
इस अवसर पर महाविद्यालय की निदेशक/प्राचार्या डॉ. रक्षा सिंह. एवं अति. निदेशक डॉ. जे. दुर्गा प्रसाद रॉव उपस्थित थे।
श्री शंकराचार्य महाविद्यालय की निदेशक एवं प्राचार्य डॉ. रक्षा सिंह ने सभी गणमान्य व्यक्तियों का सम्मान किया। उन्होंने एमओयू पार्टनर को संबोधित किया और आश्वासन दिया कि कॉलेज छात्रों और शिक्षकों के लाभ के लिए इस तरह के और कार्यक्रम आयोजित करेगा। उन्होंने गांव का दौरा करने और गांव के छात्रों को विज्ञान गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए छात्रों की भी सराहना की। उन्होंने गणित विभाग की विभागाध्यक्ष प्रीति श्रीवास्तव, उषा साव और प्रिया प्रजापति को कार्यक्रम के लिए छात्रों के मार्गदर्शन के लिए बधाई दी।
कार्यक्रम के अतिथियों के द्वारा गणित विभाग द्वारा आयोजित प्रदर्शनी का बारीकी से अवलोकन किया जिसमें छत्तीसगढ़ के गणितज्ञों का गणित वॉल बनाया गया था जिसे क्यूआर कोड स्कैन का विस्तृत जानकारी प्राप्त की जा सकती है। मैथमेटिकल क्लॉक छात्रों के द्वारा बनाया गया था जिसमें ट्रिग्नोमेट्री स्टैटिक समीकरण के द्वारा टाइम प्रबंधन का प्रदर्शन किया गया था। मैथ्स गैलरी इसमें गणित विभाग द्वारा आयोजित वर्ष भर के क्रियाकलापों एवं समाचार पत्र में प्रकाशन का विस्तृत विवरण है जिसे क्यूआर कोड द्वारा आसानी से देखा जा सकता था। थर्मो चार्ट, रामानुजन स्केच, प्रश्नावली बोर्ड, पाइथन साइंटिफिक केलकुलेटर, रोबोट एंड मैथ्स प्रोग्रामिंग, वर्किंग मॉडल, स्टेटिंक मॉडल, मैथमेटिक्स इन योगा, गणित का प्रतिदिन प्रयोग को प्रदर्शनी के माध्यम से प्रदर्शित किया गया था। विश्व के सभी प्रसिद्ध गणितज्ञों को विराजित किया गया था कि वह इस अवसर पर साक्षात रुप से हमारे बीच उपस्थित है।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ. मोहन कुमार गुप्ता ने अपने संक्षिप्त उद्बोधन में कहा कि छात्रों ने बहुत कठिन परिश्रम से इस प्रदर्शनी में अपना योगदान दिया है जो कि सराहनीय है और इसका प्रतिफल निश्चित रूप से छात्रों को अवश्य मिलेगा। आपने कहा कि महाविद्यालय का छात्र कोई प्रोजेक्ट करना चाहता है तो हमारे बीआईटी में आ सकता है। गणित का सभी क्षेत्रों में प्रयोग हो रहा है। हम आने वाले भविष्य में महाविद्यालय के साथ मिलकर ऑनलाइन सर्टिफिकेट कोर्स प्रारंभ करेंगे। देखा जा रहा है कि भारत के जो छात्र विदेश जा रहे हैं उनका नॉलेज विदेशियों की तुलना में काफी ऊपर रहता है।
इस अवसर को यादगार बनाने के लिए श्री शंकराचार्य महादर जुनवानी भिलाई एवं डीबी साइंस कॉलेज गोंदिया महाराष्ट्र के बीच यूजीसी के नियमानुसार एक भारत श्रेष्ठ भारत के तहत 3 वर्षों के लिए एमआईयू पर हस्ताक्षर किया गया।
प्रदर्शनी के समापन समारोह के अवसर पर छात्र-छात्राओं द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने हेतु पुरस्कार वितरण का भी कार्यक्रम संपन्न हुआ इसी कडी में शुभ आशीष जायसवाल, सिद्धि राजपूत, आकांक्षा राजपूत ऐश्वयार्, मोहित मंगलानी, वर्किंग मॉडल के लिए पाइथन कंप्यूटर में मयंक एवं मेहुल झा, रोबोटिक्स के लिए मोनेश कोराम, यूक्लिड के लिए ऐश्वर्या, स्टैटिकल मॉडल में हितेश पटेल, आकांक्षा राजपूत, प्राची खुटार, पोस्टर मेकिंग में विधि वमार्, वैशाली, पावर प्वाइंट में गोविंद सिन्हा, थर्मो चार्ट मेकिंग में मुस्कान सोनी, दीक्षा यादव, जिज्ञासा यादव, रामानुजन स्केच में. दीपाली, गगन सेन, मेघना कुसुंबे को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस दौरान अतिथियों का महाविद्यालय की निदेशक एवं प्राचार्य डॉ. रक्षा सिंह, महाविद्यालय के अति. निदेशक डॉ. जे दुर्गा प्रसाद राव के द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के विज्ञान संकाय के प्राध्यापकों द्वारा लिखित पुस्तक का भी विमोचन किया गया। महाविद्यालय के अति. निदेशक डॉ जे दुर्गा प्रसाद राव ने धन्यवाद ज्ञापित किया।