देश दुनिया

क्या दिल्ली में सामुदायिक रूप से फैलने लगा ओमिक्रॉन? विश्लेषण रिपोर्ट पढ़कर चौंक जाएंगे आप Has Omicron started community spread in Delhi? You will be shocked to read the analysis report

नई दिल्ली. दिल्ली (Delhi) में पिछले एक सप्ताह में अनेक जीनोम अनुक्रमण प्रयोगशालाओं में कुल जितने नमूनों का विश्लेषण किया गया है, उनमें से करीब 38 प्रतिशत में कोरोना वायरस (corona virus) का ओमिक्रॉन स्वरूप पाया गया है. आधिकारिक दस्तावेजों में यह बात सामने आई. आधिकारिक सूत्रों ने जो आंकड़े साझा किये हैं उनके अनुसार 21 से 28 दिसंबर के दौरान कुल 468 नमूनों का विश्लेषण किया गया जिनमें से 31 प्रतिशत नमूनों में डेल्टा स्वरूप (Delta Form) का पता चला और बाकी में वायरस के अन्य स्वरूप का पता चला.

सूत्रों ने बताया कि एनसीडीसी, आईएलबीएस और एलएनजेपी अस्पताल में इन नमूनों का विश्लेषण किया गया. दक्षिण पूर्व जिले के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ओमीक्रोन के 14 मामलों में से सात में लोगों ने हाल में कोई यात्रा नहीं की है. अधिकारी ने यह दावा भी किया कि नया स्वरूप सामुदायिक रूप से फैल रहा है. उन्होंने ज्यादा ब्योरा नहीं दिया. एक वरिष्ठ चिकित्सक ने नाम जाहिर नहीं होने की शर्त पर दावा किया कि कोविड का ओमीक्रोन स्वरूप सामुदायिक स्तर पर फैलने लगा है और यह ज्यादातार बिना लक्षण वाला है और लोगों को पता नहीं चलता कि वे संक्रमित हो गये हैं.

दिल्ली में 71, 696 लोगों का कोरोना जांच किया गया
वहीं, कुछ देर पहले खबर सामने आई थी कि दिल्ली में बुधवार को एक बार फिर से कोरोना का बड़ा विस्फोट हुआ है. दिल्ली में बुधवार को संक्रमित मरीजों की संख्या में जबरदस्त उछाल देखने को मिला. दिल्ली सरकार (Delhi Government) के हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक बीते 24 घंटे में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 923 तक पहुंच गई है. एक दिन में ही कोरोना के मामले में 86% का जबरदस्त उछाल आ गया है. बुधवार को 344 संक्रमित मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है. वहीं, द‍िल्‍ली में पॉजीटिव‍िटी रेट 0.89 फीसदी से बढ़कर अब 1.29 प्रतिशत तक पहुंच गई है. कोरोना पॉजिटिविटी रेट में लगातार बढ़ोतरी आने वाले दिनों में चिंता बढ़ाने वाली है. बीते 24 घंटे में दिल्ली में 71, 696 लोगों का कोरोना जांच किया गया.

 

Related Articles

Back to top button